काकोरी, लखनऊ: यूपी एटीएस (UP ATS) ने अलकायदा के दो आतंकियों को दबोचा India by Parakram News - July 11, 2021July 11, 2021 राजधानी लखनऊ के काकोरी इलाके में यूपी एटीएस ने शक के आधार पर एक घर की घेराबंदी की थी, जहां से भरी मात्रा में विस्फ़ोटक, असलहा और बारूद बरामद किया गया है। सूत्रों के अनुसार पिछले एक हफ्ते से एटीएस की टीम दो आतंकियों को ट्रेस कर रही थी और आज एटीएस को उन्हें पकड़ने में कामयाबी मिल गयी है। इलाके में एटीएस की 15 मेंबर की टीम, 5 गाड़ियों में काकोरी पहुंची थी, किसी भी तरह के खतरे से बचने के लिए टीम ने आस – पास के सभी घरों को खाली करा लिया था। बोंब स्क्वाड, स्थानीय पुलिस और एम्बुलेंस भी मौके पर मौजूद है। दोनों आतंकवादियों को गिरफ्तार कर के उनसे पूछताछ की जा रही है। ताज़ा जानकारी के अनुसार यह पता चला है कि दोनों आतंकियों के तार कश्मीर से जुड़े हैं। वसीम नाम के एक व्यक्ति की गतिविधियां संदिग्ध लगने के बाद यूपी एटीएस ने यह ऑपरेशन चलाया था। इस मामले पर और जानकारी देने के लिए उत्तर प्रदेश एडीजी लॉ एंड ऑर्डर, प्रशांत कुमार शाम 5 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।