You are here
Home > Politics >

बढ़ते कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्वोत्तर राज्य के मुख्यमंत्रीयों के साथ समीक्षा बैठक की

बढ़ते कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्रीयों के साथ समीक्षा बैठक की

पूर्वोत्तर के राज्यों में कोरोना के मामले तेज़ी से बढ़ रहे है। परिस्थिति की गंभीरता को देखते हुए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम, नगालैंड, त्रिपुरा, सिक्किम, मणिपुर, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक की। बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, स्वास्थ मंत्री मनसुख मंडाविया और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे।

पूर्वोत्तर के राज्यों को छोड़कर पूरे देश में कोरोना की रफ़्तार धीरे हो गयी है। जहां देश में कोरोना संक्रमण की साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर (Positivity Rate) महज़ 2.32% है, वहीं पूर्वोत्तर राज्यों के कुछ ज़िले ऐसे है, जहां यह दर 10% से भी ऊपर है। अरुणाचल में सबसे ज्यादा 10 ज़िले हैं, जहां यह दर 10% से ऊपर है, वहीं मणिपुर में 9, मेघालय में 6, सिक्किम और असम में 4-4, मिजोरम में 2 तथा नागालैंड में 4 ज़िले ऐसे है जहां कोरोना संक्रमण की साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 10% से ऊपर है।

मुख्यमंत्रियों से बात करने के बाद प्रधान मंत्री मोदी ने हिमंता बिस्वा सरमा के माइक्रो कन्टेनमेंट ज़ोन की तारीफ़ की, प्रधानत्री ने बाकी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी छोटे लेवल पर माइक्रो कन्टेनमेंट ज़ोन बनाने पर जोर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि, “हमें कोरोना के हर वैरिएंट पर बारीकी से नज़र रखनी होगी, म्युटेशन के बाद यह कितना परेशान करने वाला है, इस बारे में एक्सपर्ट्स लगातार शोध कर रहे है। ऐसे में प्रिवेंशन और ट्रीटमेंट ये बहुत ज़रूरी है।”

प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि, “वायरस के प्रहार से बचने के लिए प्रिवेंशन और ट्रीटमेंट के साथ-साथ 2 गज़ की दूरी, वैक्सीनेशन और मास्क बहुत ज़रूरी है। टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट के इंफ्रास्ट्रक्चर को मज़बूत करके ज़्यादा से ज़्यादा जीवन बचाया जा सकता है, और यही बात हम लोगों ने पिछले डेढ़ साल के अनुभव से सीखा है।”

प्रधानमंत्री ने कोरोना महामारी के बीच भीड़-भाड़ के इलाकों में न जाने तथा भीड़ ना लगाने का भी निवेदन किया, उन्होंने कहा कि कोरोना कभी अपने आप नहीं आता, यह तभी आता है जब आप इसे लेकर आते है। विशेषज्ञों द्वारा बनाये प्रोटोकॉल्स का पालन करके ही हम कोरोना की तीसरी लहर को आने से रोक सकते है। प्रधानमंत्री ने टीकाकरण की रफ़्तार बढ़ाने से लेकर कोरोना के टीकों से जुड़े भ्रम को कम करने पर भी जोर डाला। उन्होंने पूर्वोत्तर के मुख्यमंत्रियों से कहा कि जहां भी कोरोना संक्रमण का खतरा ज़्यादा हो, वहां के लोगो का टीकाकरण पहले किया जाए।

प्रधानमंत्री ने 23 हज़ार करोड़ के पैकेज का भी ज़िक्र किया, उन्होंने कहा कि, “हाल ही में केंद्र सरकार ने 23 हज़ार करोड़ के नए हेल्थ पैकेज की स्वीकृति दी है, इससे पूर्वोत्तर के राज्यों को भी बहुत लाभ होगा।” इस पैकेज के तहत जहां भी कोरोना के संक्रमण बढ़ रहे हैं, वहां आईसीयू बेड्स, ऑक्सीजन स्टोरेज, एंबुलेंस और दवाओं का इंतजाम किया जाएगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्रियों से कहा कि उन्होंने पूर्वोत्तर के राज्यों में 150 ऑक्सीजन प्लांट्स लगवाने की स्वीकृति भी दी है और वह कोशिश करे कि इसमें कोई बाधा ना आए और कार्य जल्द से जल्द पूर्ण हो।

अंत में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, “मुझे पूरा विश्वास है की हम सबके सामूहिक प्रयास और देश की जनता के सहयोग से हम कोरोना संक्रमण को सीमित रखने में ज़रूर सफल होंगे।”

Parakram News
Parakram News is an up-and-coming news media organization with the vision of delivering truthful news to the people. We practice the journalism that is true.
https://parakramnews.com

Leave a Reply

Top