उत्तर प्रदेश के कुछ सिख संगठनों ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के लखीमपुर दौरे के विरोध में जगह-जगह पोस्टर्स लगवा दिए है। इनमें से कुछ पोस्टर्स में 1984 सिख दंगों का भी संदर्भ दिया गया है। साहेब श्री गोविन्द सिंह सेवा समिति के अध्यक्ष सरदार त्रिलोचसन सिंह के द्वारा जारी किये गए पोस्टर पर लिखा है कि, “1984 दंगो के जिम्मेदारों से लखीमपुर के किसानों को सहानुभूति नहीं चाहिए।”
राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सरदार परविंदर सिंह ने एक पोस्टर जारी किया, उस पोस्टर में लिखा है कि, “खून से भरा है दामन तुम्हारा, तम क्या दोगे साथ हमारा, नहीं चाहिए साथ तुम्हारा।” राजधानी लखनऊ के शहर भर में ऐसे कई पोस्टर देखने को मिल रहे है, इन सभी पोस्टर्स के शीर्षक एक ही है ‘ नहीं चाहिए फर्जी सहानुभूति’।
शहर भर में अब तक देखे गए सभी पोस्टर्स के जारीकर्ता सिख समुदाय से ताल्लुकात रखते है। आपको बता दे की एक दिन पहले जब प्रियंका वाड्रा लखीमपुर जाने की कोशिश कर रही थी तो पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। प्रियंका गांधी को सीतापुर के पीएसी गेस्टहाउस में गिरफ्तार कर के रखा गया गया है। आज प्रेस कांफ्रेंस के दौरान राहुल गांधी ने भी यह कहा है कि वह छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के साथ लखीमपुर जाने की कोशिश करेंगे।
राजधानी लखनऊ में लगे यह सभी पोस्टर्स राहुल और प्रियंका गाँधी के लखीमपुर जाने के विरोध में लगाए जा रहे है।