गंगा महासभा और अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेन्द्रानंद सरस्वती ने प्रियंका गांधी के मंदिर दौरों को लेकर सवाल उठाया है। स्वामी जितेन्द्रानंद ने कहा कि, “प्रियंका जी आपके भाई साहब तो कहते है कि लोग मंदिरों में लड़कियां छेड़ने के लिए जाते है। उत्तर प्रदेश के विधान सभा चुनावों के समय मंदिर – मंदिर घुम कर आप क्या साबित करना चाहती है? मंदिर पर्यटन का केंद्र नहीं है, हमारा तीर्थ है। हमारा आस्था, विश्वास और श्रद्धा का केंद्र है।”
इसके बाद स्वामी जितेन्द्रानंद सरस्वती ने कहा कि, “मैं चर्च मिशनरियों पर आस्था रखने वाले लोगों से सिर्फ इतना ही कहूंगा कि हमारे मंदिरों को पर्यटन का अड्डा मत बनाइये और अपने भाई को समझाइये कि मंदिरों में लड़कियां छेड़ने के लिए नहीं, मनत्तें मांगने के लिए लोग जाया करते है।”
आपको बता दे कि 2014 में दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में राजीव गांधी की 70वीं जयंती पर एक कार्यक्रम के सम्बोधन के दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि, “जो लोग मंदिर जाते हैं, मंदिर में जाकर मत्था टेकते हैं और जो आपको मॉं-बहन कहते हैं वही लोग आपको बस में छेड़ते हैं।”