दिल्ली-हरियाणा सीमा (सिंघु बॉर्डर) के पास हुई घटना पर अपनी प्रक्रिया देते हुए उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती ने कहा कि दलित युवक की नृशंस हत्या अति-दुखद व शर्मनाक है। मायावती ने मांग की है कि हरियाणा पुलिस इस घटना की गंभीरता से जांच करे और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई हो।
आपको बता दे कि तरन तारन से किसान प्रदर्शन स्थल पर आए हुए लखबीर सिंह का हाथ-पाँव काट कर उन्हें उल्टा लटका दिया गया था। लखबीर दलित सिख समाज से थे। लखबीर पर आरोप था कि उन्होंने धार्मिक ग्रन्थ का अपमान किया है, हालांकि इस बात का अभी तक कोई साक्ष्य नहीं मिला है।
मायावती ने अपने ट्वीट में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर भी निशाना साधा, उन्होंने लिखा कि, ‘पंजाब के दलित सीएम भी लखीमपुर खीरी की तरह पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए की मदद व सरकारी नौकरी दें।’
मायावती ने छत्तीसगढ़ की घटना पर भी अपनी प्रक्रिया दी, उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘छत्तीसगढ़ में दुर्गा विसर्जन के दौरान भीड़ को कार से कुचलने से हुई एक व्यक्ति की मौत व अनेकों के घायल होने की घटना अति-दुखद, जो लखीमपुर खीरी की घटना की याद ताजा करती है। कांग्रेस सरकार पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदद व नौकरी दे तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे।’
छत्तीसगढ़ के जशपुर में दुर्गा विसर्जन के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ को एक कार रौंदते हुए निकल गई, इस घटना में करीब 20 लोग घायल हो गए और 4 लोगों की मौत हो गयी। हादसे के दौरान मौजूद लोगों ने बताया कि गाड़ी की स्पीड़ 100 से ऊपर थी। जब स्थानीय लोगों ने गाड़ी को पकड़ा तो उसमे गांजा भरा हुआ मिला।