बिहारियों को दे दीजिये कश्मीर की ज़िम्मेदारी, 15 दिन में ना सुधार दिया तो कहियेगा।: जीतन राम मांझी Politics by Parakram News - October 18, 2021October 18, 2021 प्रवासी बिहारियों की मौत पर भड़के बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री शाह से एक अलग सी मांग कर दी है। मांझी ने ट्विटर पर अमित शाह और मोदी को टैग करते हुए लिखा कि, ‘कश्मीर में लगातार हमारे निहत्थे बिहारी भाईयों की हत्या की जा रहीं है जिससे मन व्यथित है। अगर हालात में बदलाव नहीं हो पा रहें तो प्रधानमंत्री @narendramodi जी, @AmitShah जी से आग्रह है, कश्मीर को सुधारने की जिम्मेवारी हम बिहारियों पर छोड दिजिए 15 दिन में सुधार नहीं दिया तो कहिएगा।’ कश्मीर में लगातार हमारे निहत्थे बिहारी भाईयों की हत्या की जा रहीं है जिससे मन व्यथित है।अगर हालात में बदलाव नहीं हो पा रहें तो प्रधानमंत्री .@narendramodi जी,@AmitShah जी से आग्रह है,कश्मीर को सुधारने की जिम्मेवारी हम बिहारियों पर छोड दिजिए 15 दिन में सुधार नहीं दिया तो कहिएगा।— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) October 18, 2021 जीतन राम मांझी के इस बयान पर पूरे दिन राजनैतिक घमासान मचा रहा। हालांकि मांझी ने बाद में अपने किये गए ट्वीट का स्पष्टीकरण किया। ANI से बात करते हुए मांझी ने कहा कि जब-जब भारत सरकार वहा(कश्मीर में) कुछ करने का प्रयास करती है, तब-तब आतंकवादी संगठनो का उपद्रव बढ़ जाता है। मांझी ने स्पष्ट रूप से कहा कि उन्हें भारत सरकार की निष्ठा और कर्तव्य पर किसी प्रकार का कोई सवाल नहीं है। भारत सरकार के पास जितनी भी शक्ति है, वह लगा रहे है, लेकिन फिर भी घटनाए घट रही है। #WATCH | "There's no doubt on the Govt. Still incidents are taking place. So I said that if situation is getting out of control, we Biharis will settle the Kashmir issue if it's left to us. We'll form strategy: Ex-Bihar CM Jitan Ram Manjhi on his tweet on civilian killings in J&K pic.twitter.com/gtsw7Q94qu— ANI (@ANI) October 18, 2021 इसके बाद मांझी ने बिहार की एक पुरानी और सबसे प्रख्यात कहावत ‘एक बिहारी सब पर भारी’ का प्रयोग करते हुए कहा कि बिहार के लोगों ने स्वतंत्रता की लड़ाई के लिए भी काफी कार्य किया है। यदि हालात काबू से बहार जा रहे है तो हम बिहारियों पर कश्मीर का मुद्दा(issue) छोड़ दे, हम लोग उसे सुलझा देंगे।