अदनान खान की हिन्दुओं को धमकी, कहा- अपनी औकात में रहो… हिंदू औरतें हमारे हराम का हिस्सा थी, हमारी दासी थी। Politics by Parakram News - October 23, 2021October 23, 2021 सपा यूथ विंग की टांडा विधानसभा, अंबेडकर नगर के अध्यक्ष अदनान खान ने अपने फेसबुक अकाउंट के माध्यम से एक धमकी भरा पोस्ट लिखा था। इस पोस्ट में अदनान ने हिन्दुओ को अपनी औकात में रहने को कहा था। आपको बता दे कि बसखारी कस्बें में 9 दिन तक चलने वाली रामलीला का आयोजन किया गया था। अक्टूबर की 21 तारीख को हुए ऐतिहासिक भरत मिलाप के दिन लोगों ने गाजे-बाजे के साथ रामलीला का समापन किया। लाउड स्पीकर की आवाज से तिलमिलाए अदनान खान ने प्रमोद चौरसिया व अन्य 69 लोगों को टैग करते हुए लिखा कि, ‘हिंदुओं अपनी औकात में रहो, कल बसखारी में भारत मिलाप में जो चिल्ला-चिल्ला के उड़ रहे हो लाउड स्पीकर साउंड लगाकर, आने दो अखिलेश भैया को सब अंदर हो जाएगा, तब योगी घंटी बजायेगा।’ पोस्ट इतने पर ही खत्म नहीं हुआ, इसके बाद अदनान ने हिंदू औरतों को हराम का हिस्सा तथा दासी बताया था और अपनी हिन्दू घृणा का परिचय देते हुए अदनान ने लिखा था कि, ‘जानवरों को पूजने वाले जानवर रहेंगे।’ सन्दर्भित प्रकरण के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।— AMBEDKARNAGAR POLICE (@ambedkarnagrpol) October 23, 2021 हालांकि अंबेडकर नगर पुलिस ने अदनान को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ जारी है।