गिरफ्तार हुआ मुहम्मद आज़ाद खान: बीबी को चाकू से गोदकर मार डाला था। India by Parakram News - October 23, 2021October 31, 2021 दिल्ली पुलिस ने मुहम्मद आज़ाद खान नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। बुराड़ी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गए आज़ाद खान के ऊपर अपनी बीवी को चाकू से गोदकर मारने का आरोप है। डीसीपी नॉर्थ, सागर सिंह कलसी की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार मुहम्मद आज़ाद खान ने अक्टूबर के पहले हफ्ते में सोनिया नाम की लड़की से शादी की थी और 23 अक्टूबर को आज़ाद खान ने उसे चाकू से गोदकर मार डाला। बुराडी़ पुलिस को सुबह 9:50 बजे कमालपुर में एक मृत औरत के मिलने की सूचना मिली थी। जब पुलिस वारदात के स्थान पर पहुँची तो दरवाज़ा अंदर से बंद मिला। घर के अंदर सोनिया की लाश पड़ी थी। सोनिया की माँ ने मुहम्मद आज़ाद खान के ऊपर अपना शक ज़ाहिर किया था। हालांकि पूछताछ के दौरान मुहम्मद आज़ाद खान ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। खान ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार की रात को उसकी सोनिया के साथ बहस हो गई थी, जिस कारण उसने सोनिया के पेट और छाती पर चाकू से कई बार हमला किया।। सोनिया ने अपना बचाव करने के लिए रूम को अंदर से लाँक कर लिया था ताकि आज़ाद खान वापस अंदर ना आ सके और उसी दौरान सोनिया की मौत हो गई।