दिल्ली पुलिस ने मुहम्मद आज़ाद खान नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
बुराड़ी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गए आज़ाद खान के ऊपर अपनी बीवी को चाकू से गोदकर मारने का आरोप है।
डीसीपी नॉर्थ, सागर सिंह कलसी की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार मुहम्मद आज़ाद खान ने अक्टूबर के पहले हफ्ते में सोनिया नाम की लड़की से शादी की थी और 23 अक्टूबर को आज़ाद खान ने उसे चाकू से गोदकर मार डाला।
बुराडी़ पुलिस को सुबह 9:50 बजे कमालपुर में एक मृत औरत के मिलने की सूचना मिली थी। जब पुलिस वारदात के स्थान पर पहुँची तो दरवाज़ा अंदर से बंद मिला। घर के अंदर सोनिया की लाश पड़ी थी। सोनिया की माँ ने मुहम्मद आज़ाद खान के ऊपर अपना शक ज़ाहिर किया था।
हालांकि पूछताछ के दौरान मुहम्मद आज़ाद खान ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। खान ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार की रात को उसकी सोनिया के साथ बहस हो गई थी, जिस कारण उसने सोनिया के पेट और छाती पर चाकू से कई बार हमला किया।।
सोनिया ने अपना बचाव करने के लिए रूम को अंदर से लाँक कर लिया था ताकि आज़ाद खान वापस अंदर ना आ सके और उसी दौरान सोनिया की मौत हो गई।