रायबरेली से कांग्रेस नेता अल्लू मियां जमीन कब्ज़ा करने के आरोप में गिरफ्तार Politics by Parakram News - October 24, 2021October 24, 2021 राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के करीबी माने जाने वाले रायबरेली के कांग्रेस नेता, अल्लू मियाँ (Allu Miyan) को उत्तर प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी शनिवार देर रात को लखनऊ के फन मॉल के पास से हुई है। भू माफिया और कांग्रेस नेता अल्लू मियाँ लखनऊ में धर लिये हैं, रायबरेली अमेठी के कांग्रेस के स्टार प्रचारक हैं !! pic.twitter.com/BxHy1xg8AG— Shalabh Mani Tripathi (@shalabhmani) October 24, 2021 अल्लू मियाँ और उसके बेटे आदिल को लखनऊ पुलिस ने ज़मीन क़ब्ज़ाने, रंगदारी मांगने और शिकायतकर्ता को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में गिरफ़्तार किया गया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सुचना सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी ने ट्वीटर के माध्यम से इस खबर की पुष्टि की है। शलभ मणि ने ट्विटर पर अल्लू मियां के गिरफ्तारी की फोटो साझा करते हुए लिखा कि, ‘भू माफिया और कांग्रेस नेता अल्लू मियाँ लखनऊ में धर लिये हैं, रायबरेली अमेठी के कांग्रेस के स्टार प्रचारक हैं !!’ गरीबों की ज़मीन हड़पने वाले कुख्यात भू माफिया अल्लू मियाँ ने गिरफ़्तारी के दौरान पूछताछ में बताया कि वे रावर्ट वाड्रा के बहुत बड़े फ़ैन हैं और उनकी नीतियों से विशेष प्रभावित रहे हैं – विश्वस्त सूत्र 😊 pic.twitter.com/skFsEdm9tV— Shalabh Mani Tripathi (@shalabhmani) October 24, 2021 शलभ मणि त्रिपाठी ने एक तंज भरा ट्वीट करते हुए यह भी लिखा कि, ‘गरीबों की ज़मीन हड़पने वाले कुख्यात भू माफिया अल्लू मियाँ ने गिरफ़्तारी के दौरान पूछताछ में बताया कि वे रावर्ट वाड्रा के बहुत बड़े फ़ैन हैं और उनकी नीतियों से विशेष प्रभावित रहे हैं – विश्वस्त सूत्र’ आपको बता दे कि अअल्लू मियाँ को राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ कई बार चुनाव प्रचार के दौरान एक मंच पर देखा गया है।