आश्रम-3 वेब सीरीज के सेट पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शूटिंग में लगी टीम को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। India by Parakram News - October 24, 2021October 31, 2021 मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में चल रही आश्रम-3 वेब सीरीज के सेट पर बॉबी देओल और प्रकाश झा का जमकर विरोध हुआ। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आश्रम-3 वेब सीरीज के सेट जमकर बवाल किया। कार्यकर्ताओं ने डायरेक्टर प्रकाश झा के ऊपर स्याही फेंकी और शूटिंग में लगी टीम को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। बजरंग दल के नेता सुशील सुडेले (Sushil Sudele) ने मीडिया से कहा कि हम चाहते है कि भोपाल में फिल्म इंडस्ट्री को बढ़ावा मिले, लेकिन भोपाल की धरती का इस्तेमाल हिंदू समाज को बदनाम करने के लिए नहीं होना चाहिए। इस सीरीज के पुराने संस्करण में आश्रम में महिलाओं का शोषण होते दिखाया गया है। We've given only a warning today by protesting here. Prakash Raj has said that he is in talks to change the show's title. I repeat the show's name will have to be changed from 'Ashram' or won't be filmed here in Bhopal: Bajrang Dal Bhopal leader Sushil Sudele pic.twitter.com/BwcJAJev1y— ANI (@ANI) October 24, 2021 इसके बाद सुशील ने कहा कि अगर इस वेब सीरीज का नाम नहीं बदला जाता है तो हम इसे भोपाल में सूट नहीं होने देंगे। आप को बता दे कि आश्रम काफी विवादास्पद (controversial) वेब सीरीज है। इस वेब सीरीज पर हिंदू धर्म का गलत चित्रण करने का आरोप है। MX Player पर प्रकाशित इस वेब सीरीज की कहानी बाबा निराला यानी बॉबी देओल के अपराधों के इर्द-गिर्द घूमती है। हालांकि भोपाल के डीआईजी (DIG) इरशाद वली ने सेट पर पहुंचकर घटनाक्रम का जायज़ा लिया। डीआईजी वली ने मीडिया से बताया कि कुछ उपद्रवियों ने गाडियों में तोड़-फोड़ की है, और हम बहुत जल्द उनकी पहचान कर कार्रवाई शुरू कर देंगे।