मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में चल रही आश्रम-3 वेब सीरीज के सेट पर बॉबी देओल और प्रकाश झा का जमकर विरोध हुआ।
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आश्रम-3 वेब सीरीज के सेट जमकर बवाल किया। कार्यकर्ताओं ने डायरेक्टर प्रकाश झा के ऊपर स्याही फेंकी और शूटिंग में लगी टीम को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।
बजरंग दल के नेता सुशील सुडेले (Sushil Sudele) ने मीडिया से कहा कि हम चाहते है कि भोपाल में फिल्म इंडस्ट्री को बढ़ावा मिले, लेकिन भोपाल की धरती का इस्तेमाल हिंदू समाज को बदनाम करने के लिए नहीं होना चाहिए। इस सीरीज के पुराने संस्करण में आश्रम में महिलाओं का शोषण होते दिखाया गया है।
इसके बाद सुशील ने कहा कि अगर इस वेब सीरीज का नाम नहीं बदला जाता है तो हम इसे भोपाल में सूट नहीं होने देंगे। आप को बता दे कि आश्रम काफी विवादास्पद (controversial) वेब सीरीज है। इस वेब सीरीज पर हिंदू धर्म का गलत चित्रण करने का आरोप है। MX Player पर प्रकाशित इस वेब सीरीज की कहानी बाबा निराला यानी बॉबी देओल के अपराधों के इर्द-गिर्द घूमती है।
हालांकि भोपाल के डीआईजी (DIG) इरशाद वली ने सेट पर पहुंचकर घटनाक्रम का जायज़ा लिया। डीआईजी वली ने मीडिया से बताया कि कुछ उपद्रवियों ने गाडियों में तोड़-फोड़ की है, और हम बहुत जल्द उनकी पहचान कर कार्रवाई शुरू कर देंगे।