You are here
Home > India >

वीरेन्द्र सहवाग और गौतम गंभीर ने पाकिस्तान के जीत की खुसी में पटाखे जलाए जाने पर जताई आपत्ति।

Gautam Gambhir and Virendra Sehwag slammed people for celebrating pakistan's win

रविवार को हुए भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान ने टॉस जीत कर भारतीय क्रिकेट टीम को पहले बल्लेबाज करने का न्योता दिया था। कप्तान कोहली के नेतृत्व वाली भारतीय क्रिकेट टीम 20 ओवर में सिर्फ 151 रन ही बना पाई, वहीं पाकिस्तान ने 10 विकेट और 13 बॉल शेष रहते ही मैच जीत लिया।

हद्द तो तब हो गई जब पाकिस्तान टीम के जीत की खुसी में दिल्ली व कश्मीर के कुछ जगहों पर जमकर जश्न मनाया गया और पटाखें भी फोड़े गए। सोशल मीडिया पर काफी वीडियो भी वायरल हुई है जिसपर भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग और लोक सभा एमपी गौतम गंभीर ने कड़ी आपत्ति जताई है।

वीरेन्द्र सहवाग ने ट्विटर के माध्यम से अपनी बात रखते हुए लिखा कि, ‘दिवाली के दौरान पटाखों पर प्रतिबंध है लेकिन कल भारत के कुछ हिस्सों में पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने के लिए पटाखे थे। अच्छा वे क्रिकेट की जीत का जश्न मना रहे होंगे। तो दीपावली पर पटाखों में क्या हर्ज है। पाखंड क्यों, सारा ज्ञान तब ही याद आता है।’ वहीं गौतम गंभीर ने लिखा कि पाक की जीत पर पटाखे फोड़ने वाले भारतीय नहीं हो सकते! हम अपने क्रिकेट टीम के लड़कों के साथ खड़े हैं।

Viral Videos from Kashmir and Seemapuri I Here people can be seen celebrating the victory of Pakistan cricket team.

आपको बता दे की दिल्ली के सीमापुरी इलाके का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें आसमान में आतिशबाजियां देखी जा सकती है। वहीं कश्मीर से ऐसे कई वीडियो सामने निकल कर आ रहे है जहां लोगों को पटाखा जलाते, पाकिस्तान का झंडा फहराते व पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते देखा जा सकता है।

Parakram News
Parakram News is an up-and-coming news media organization with the vision of delivering truthful news to the people. We practice the journalism that is true.
https://parakramnews.com

Leave a Reply

Top