You are here
Home > India >

पाकिस्तान के जीत का जश्न मनाना पड़ गया महंगा, UAPA के तहत केस दर्ज।

Cases filed against those who celebrated Pakistan victory in Jammu and Kashmir

रविवार को खेले गए भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच में भारत की हार के बाद श्रीनगर के SKIMS मेडिकल कॉलेज और गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज (GMC) के छात्रों का वीडियो वायरल हो गया। उन वीडियोज़ में छात्रों को पाकिस्तान के जीत की खुशी में जश्न मानते देखा जा सकता है। वीडियो के वायरल हो जाने के बाद पुरे देश से काफी कड़ी प्रतिक्रिया देखने को मिली और देशभर से लोगों ने इन छात्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी।

आपको बता दे कि श्रीनगर पुलिस ने SKIMS मेडिकल कॉलेज और गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज (GMC) के छात्रों, हॉस्टल वार्डन और कॉलेज मैनेजमेंट के खिलाफ यूएपीए (UAPA) और आईपीसी की अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज (GMC) में पढ़ रही आरिफा नाम की लड़की ने प्रतिद्वंदी देश के जीत की खुशी में बीच स्टेज पर चढ़कर पाकिस्तान का राष्ट्रगान गाया और पाकिस्तान ज़िंदाबाद का नारा भी लगाया।

जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) की धारा 13 और भारतीय दंड संहिता की 505 के तहत श्रीनगर शहर के सौरा और करण नगर पुलिस स्टेशनों में FIR दर्ज की गई है। फिलहाल हमारी जांच चल रही है। हम इस मामले के माध्यम से एक उदाहरण स्थापित करेंगे।

वायरल हो रही वीडियोज़ का समर्थन करते हुए महबूबा मुफ़्ती ने ट्वीट किया कि, ‘पाकिस्तान क्रिकेट टीम की जीत का जश्न मनाने पर कश्मीरियों के खिलाफ इतना गुस्सा क्यों?’

Parakram News
Parakram News is an up-and-coming news media organization with the vision of delivering truthful news to the people. We practice the journalism that is true.
https://parakramnews.com

One thought on “पाकिस्तान के जीत का जश्न मनाना पड़ गया महंगा, UAPA के तहत केस दर्ज।

Leave a Reply

Top