पाकिस्तान के जीत का जश्न मनाना पड़ गया महंगा, UAPA के तहत केस दर्ज। India by Parakram News - October 26, 2021October 31, 2021 रविवार को खेले गए भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच में भारत की हार के बाद श्रीनगर के SKIMS मेडिकल कॉलेज और गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज (GMC) के छात्रों का वीडियो वायरल हो गया। उन वीडियोज़ में छात्रों को पाकिस्तान के जीत की खुशी में जश्न मानते देखा जा सकता है। वीडियो के वायरल हो जाने के बाद पुरे देश से काफी कड़ी प्रतिक्रिया देखने को मिली और देशभर से लोगों ने इन छात्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी। FIRs have been registered against unruly students/wardens etc. under Section 13 of Unlawful Activities (Prevention) Act (UAPA) and Section 505 of IPC. “An example will be set.”, sources say.— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) October 25, 2021 आपको बता दे कि श्रीनगर पुलिस ने SKIMS मेडिकल कॉलेज और गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज (GMC) के छात्रों, हॉस्टल वार्डन और कॉलेज मैनेजमेंट के खिलाफ यूएपीए (UAPA) और आईपीसी की अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज (GMC) में पढ़ रही आरिफा नाम की लड़की ने प्रतिद्वंदी देश के जीत की खुशी में बीच स्टेज पर चढ़कर पाकिस्तान का राष्ट्रगान गाया और पाकिस्तान ज़िंदाबाद का नारा भी लगाया। Meet Ms Arifa, MBBS, 2017 Batch, Government Medical college, Srinagar.We are proud of you Arifa for shattering all myth about oppression of freedom of expression in Kashmir.Ms Arifa can be seen standing on a table and singing the Pak National Anthem while waving her jacket.. pic.twitter.com/MqsZYKeX9P— Counter Propaganda Division (@CounterDivision) October 25, 2021 जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) की धारा 13 और भारतीय दंड संहिता की 505 के तहत श्रीनगर शहर के सौरा और करण नगर पुलिस स्टेशनों में FIR दर्ज की गई है। फिलहाल हमारी जांच चल रही है। हम इस मामले के माध्यम से एक उदाहरण स्थापित करेंगे। Why such anger against Kashmiris for celebrating Pak’s win? Some are even chanting murderous slogans- desh ke gadaaron ko goli maaro/calling to shoot traitors. One hasnt forgotten how many celebrated by distributing sweets when J&K was dismembered & stripped of special status pic.twitter.com/dCKQtj5Uu7— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) October 25, 2021 वायरल हो रही वीडियोज़ का समर्थन करते हुए महबूबा मुफ़्ती ने ट्वीट किया कि, ‘पाकिस्तान क्रिकेट टीम की जीत का जश्न मनाने पर कश्मीरियों के खिलाफ इतना गुस्सा क्यों?’