COVID Update in Hindi India by Parakram News - October 28, 2021October 31, 2021 COVID Update(28 August 2021): भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना वायरस के कुल 16,156 नए मामले आए है, वहीं 17,095 लोगों की रिकवरी हुई है। इस दोरान 733 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण दुःखद मृत्यु हो गई है। अब भारत में कोरोना के कुल 3,42,15,653 मामले हो गए है, जिसमें से सिर्फ 1,60,989 मामले सक्रिय है। रिकवरी की संख्या बढ़कर 3,42,31,809 हो गई है, वहीं कोरोना संक्रमण के कारण हुई दुःखद मृत्यु का आकडा़ अब 4,56,386 पहुँच गया है। आपको बता दे कि भारत में युद्धस्तर पर चल रहे वैक्सीनेशन अभियान के तहत अब तक कुल 1,04,04,99,873 डोज दी जा चुकी है।