रविवार को खेले गए भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच में भारतीय टीम की हार के बाद उत्तर प्रदेश के कई जगहों से पटाखें फोड़ने व देश-विरोधी नारे लगाने की खबर आई थी। अब इन असामाजिक तत्वों के खिलाफ प्रशाशन का शिकंजा कसना शुरू हो गया है। इस मामले की जांच कर रही उत्तर प्रदेश पुलिस ने अब तक 4 जिलों के 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, इनमें से 5 लोग पुलिस हिरासत में ले लिए गए है। योगी सरकार ने पाकिस्तान के जीत का जश्न मनाने व देश-विरोधी नारे लगाने वालों के खिलाफ राष्ट्रद्रोह (NSA) के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार पहला मामला आगरा के जगदीशपुरा इलाके का है। जगदीशपुरा से 3 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है व इनसे पूछताछ जारी है। इन तीनो के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 505(1)B, 153A व आईटी एक्ट 66(F) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
दूसरा व तीसरा मामला बरेली के इज्जतनगर का है। पाकिस्तान के जीत की खुशी में व्हाट्स एप्प स्टेटस लगाने व अपशब्द लिखने के कारण दोनों अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
चौथा मामला बरेली के बदायूँ जनपद का है। थाना फैजगंज बेहटा ने भारतीय दंड संहिता की धारा 124 A व 66 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। वहीं पाँचवा मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से है। सीतापुर के रामपुर माथुरा थाना की पुलिस ने 151 CRPC के तहत 1 अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।
आपको बता दे कि भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच में भारत की हार के बाद श्रीनगर के SKIMS मेडिकल कॉलेज और गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज (GMC) के छात्रों का भी जश्न मानाने का वीडियो वायरल हो गया था। उनके खिलाफ क्या एक्शन लिया गया, यह जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: पाकिस्तान के जीत का जश्न मनाना पड़ गया महंगा, UAPA के तहत केस दर्ज।