You are here
Home > India >

COVID Update in Hindi

COVID Upadate

COVID Update (29 August 2021): भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना वायरस के कुल 14,348 नए मामले आए है, वहीं 13,198 लोगों की रिकवरी हुई है। इस दोरान 805 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण दुःखद मृत्यु हो गई है।

अब भारत में कोरोना के कुल 3,42,46,157 मामले हो गए है, जिसमें से सिर्फ 1,61,334 मामले सक्रिय है।

रिकवरी की संख्या बढ़कर 3,36,27,632 हो गई है, वहीं कोरोना संक्रमण के कारण हुई दुःखद मृत्यु का आकडा़ अब 4,57,191 पहुँच गया है।

आपको बता दे कि भारत में युद्धस्तर पर चल रहे वैक्सीनेशन अभियान के तहत अब तक कुल 1,04,82,00,966 डोज दी जा चुकी है।

Parakram News
Parakram News is an up-and-coming news media organization with the vision of delivering truthful news to the people. We practice the journalism that is true.
https://parakramnews.com

Leave a Reply

Top