उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले बसपा के 6 निलंबित विधायक व भाजपा का एक विधायक सपा में शामिल। Politics by Parakram News - October 30, 2021October 30, 2021 चुनावों से पहले विधायकों का एक राजनैतिक दल को छोड़कर दूसरे में चले जाना काफी आम बात हो गयी है। ऐसा ही अब उत्तर प्रदेश में देखने को मिल रहा है। फरवरी 2022 में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों से पहले भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक व बहुजन समाजवादी पार्टी के 6 निलंबित विधायक आज सपा में शामिल कर लिए गए है। बसपा और भाजपा से सपा में शामिल होने वाले विधायक: S.No.PartyNameConstituencyDistrict1BJPRakesh Rathore146 – Sitapur Sitapur2BSPHargovind Bhargav152- SidhauliSitapur3 BSP Mujtaba Siddiqui257- PratappurPrayagraj4 BSP Hakim Lal Bind258- HandiaPrayagraj5 BSP Aslam Raini289 – BhingaShravasti6 BSP Sushma Patel368- Mungra BadshahpurJaunpur7 BSP Aslam Chaudhary58- DholanaHapur बसपा ने पिछले साल हुए विधान परिषद(MLC) चुनावों में पार्टी लाइन के विरुद्ध जाकर सपा के उम्मीदवार को वोट देने के कारण अपने 7 विधायकों को पार्टी से बर्खास्त कर दिया था। इसके बाद से ही उनमें से 6 लोग लगातार समाजवादी पार्टी के संपर्क में थे। सपा में शामिल होने वाले सीतापुर भाजपा के विधायक राकेश राठौर अपनी बयानबाजियों के कारण लगातार सुर्खियों में रहे है। राठौर की एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी जिसमे उन्होंने अपनी ही सरकार पर तंज कस्ते हुए कहा था कि ‘एक विधायक की हैसियत ही क्या है? ज्यादा बोलेंगे तो देशद्रोह राजद्रोह हम पर भी तो लग सकता है।’