COVID Update (31 August 2021): भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना वायरस के कुल 12,830 नए मामले आए है, वहीं 14,667 लोगों की रिकवरी हुई है। इस दोरान 446 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण दुःखद मृत्यु हो गई है।
अब भारत में कोरोना के कुल 3,42,73,300 मामले हो गए है, जिसमें से सिर्फ 1,59,272 मामले सक्रिय है।
रिकवरी की संख्या बढ़कर 3,36,55,842 हो गई है, वहीं कोरोना संक्रमण के कारण हुई दुःखद मृत्यु का आकडा़ अब 4,58,186 पहुँच गया है।
आपको बता दे कि भारत में युद्धस्तर पर चल रहे वैक्सीनेशन अभियान के तहत अब तक कुल 1,06,14,40,335 डोज दी जा चुकी है।