अब पूर्व क्रिकेटर्स भी कर रहें है भारतीय क्रिकेट टीम की आलोचना, जानें किसने क्या कहा? India by Parakram News - November 1, 2021November 1, 2021 पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से मिली करारी हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के वर्ल्ड कप T20 का सफर लगभग ख़तम हो गया है। क्रिकेटरों को अपने करोड़ो फैंस की नाराज़गी के साथ-साथ अब पूर्व खिलाड़ियों की भी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। Very disappointing from India. NZ were amazing. India’s body language wasn’t great, poor shot selection & like few times in the past, New Zealand have virtually ensured we won’t make it to the next stage. This one will hurt India & time for some serious introspection #IndvsNZ— Virender Sehwag (@virendersehwag) October 31, 2021 भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट करते हुए लिखा कि भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा व न्यूजीलैंड अद्भुत थे। सहवाग ने यह भी कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम को आत्मनिरीक्षण की जरूरत है। Virat Kohli is facing criticism but it’s the entire team and the coaches that have failed and not just one man. It turned out to be a scary Halloween for Indian fans. #INDvsNZ #T20WORLDCUP— Mohammed Azharuddin (@azharflicks) October 31, 2021 भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने ट्विटर पर लिखा की सिर्फ विराट कोहली नहीं, कोच और पूरी टीम भी विफल रही है। वर्ल्ड कप T20 भारतीय प्रशंसकों के लिए एक डरावनी हैलोवीन साबित हुई है। In any big tournament you can’t change the playing 11 in just one game and get desired results. Players need stability And I’m surprised this is happening with some big names taking decisions. #ind— Irfan Pathan (@IrfanPathan) October 31, 2021 इरफान पठान ने पाकिस्तान से मिली हार के बाद प्लेइंग 11 के बदले जाने को लेकर हैरानी जताई है। इरफान ने कहा कि किसी भी बड़े टूर्नामेंट में आप सिर्फ एक गेम के बाद प्लेइंग 11 को बदलकर मनचाहा परिणाम नहीं प्राप्त कर सकते हैं। खिलाड़ियों को स्थिरता की जरूरत होती है और मुझे आश्चर्य है कि कुछ बड़े प्लेयर्स के रहते हुए ऐसा हो रहा है। This defeat should hurt Team India. Tentative with the bat, their shot selection was questionable. New Zealand bowled superbly, but India made their task easier. With their net run rate also taking a beating, a semifinal spot looks a distant dream #INDvNZ #T20WorldCup— VVS Laxman (@VVSLaxman281) October 31, 2021 वी वी एस लक्ष्मण ने भी भारतीय क्रिकेट टीम की आलोचना की, लक्ष्मण ने ट्वीट कर लिखा कि, ‘इस हार का भारतीय टीम को दुःख होना चाहिए। उनका शॉट सलेक्शन ख़राब था। न्यूजीलैंड की टीम ने बेहतरीन बौलिंग की, लेकिन भारतीय टीम ने उनका काम आसान कर दिया। गिरते हुए नेट रन रेट के कारण अब सेमीफाइनल में जगह बनाना दूर का सपना लगता है।’