चीन के वाणिज्य मंत्रालय (Ministry of Commerce) ने सोमवार देर शाम अपनी वेबसाइट पर एक नोटिस जारी करते हुए लोगों से अपील किया है कि वो दैनिक आवश्यकताओं की वस्तुओं को निश्चित मात्रा में इकठ्ठा कर लें।
आपको बता दे की चीन इस वक्त कोरोना की चौथी लहर से जूझ रहा है और संक्रमण बढ़ने के कारण चीन ने अपनी अंतरराष्ट्रीय सीमाओं के साथ-साथ कुछ शहरों की आंतरिक सीमाओं को भी बंद कर रखा है। यह हाल तब है जब चीन ने अपने देश के 1 अरब लोगों (70 प्रतिशत आबादी) का पूरी तरह से टीकाकरण कर दिया है। चीन ने अपने देश के लोगों का टीकाकरण करने के लिए सिनोवैक (Sinovac) और सिनोफार्म (Sinopharm) के टीकों का प्रयोग किया है। यह दोनों कंपनियां चीन की ही है। जहां Sinovac एक निजी कंपनी है, वहीं Sinopharm को चीनी सरकार चलाती है।
हालांकि WHO ने पहले ही आगाह किया था कि डेल्टा वैरिएंट के कारण वैक्सीन का प्रभाव कम हो जाएगा और इससे कोरोना संक्रमण के बढ़ने का भी खतरा है। वैक्सीन के प्रभाव को बढ़ाने के लिए बूस्टर डोज़ की आवश्यक्ता होती है। New England Journal of Medicine (NEJM) ने कोरोना वैक्सीन के बूस्टर डोज़ ट्रायल पर एक पेपर प्रकाशित किया था। इस ट्रायल में यह पाया गया था कि 60 साल से ऊपर के जिन लोगों को कोरोना वैक्सीन का बूस्टर डोज़ दिया गया था उनमे डेल्टा वैरिएंट से संक्रमित होने की संभावना 11.3 गुना कम थी।