You are here
Home > Politics >

इनकम टैक्स विभाग की कड़ी कार्रवाई, अजीत पवार की 1000 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति होगी जब्त

Ajit Pawar(Left)

पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की गिरफ्तारी के बाद अब महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है। आयकर विभाग (Income Tax Department) ने आज अजीत पवार से जुड़ीं 5 संपत्तियों को सीज करने का आदेश जारी किया है। बताया जा रहा है कि इन 5 संपत्तियों की कुल कीमत 1000 करोड़ से भी ज्यादा है।

किन संपत्तियों किन संपत्तियों पर हो रही है कार्रवाई?

  1. महाराष्ट्र के अलग-अलग जगहों पर ली गई जमीन, जिसकी कीमत 500 करोड़ से भी ज्यादा है
  2. जरंडेश्वर की शुगर फैक्ट्री की मार्केट वैल्यू लगभग 600 करोड़ है।
  3. अजीत पवार का दक्षिणी दिल्ली वाला फ्लैट, जिसकी कीमत 20 करोड़ है।
  4. पार्थ पवार(अजीत पवार के बेटे) का निर्मल ऑफिस, इसकी मार्केट वैल्यू करीब 25 करोड़ रुपये है।
  5. गोवा का निलाया रिसॉर्ट, इसकी मार्केट वैल्यू करीब 250 करोड़ रुपये है।

अजीत पवार के साथ-साथ उनके परिवार के लोगों की सम्पतियों की भी जांच चल रही है। पिछले 2 महीनों से प्रवर्तन निदेशालय (ED) लगातार अजीत पवार की तीनों बहन, बेटे (पार्थ पवार) व उनसे संबंधित अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। आपको बता दे कि अभी एक दिन पहले ही 12 घंटों की पूछताछ के बाद महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनील देशमुख को ED ने 00 रुपयों की वसूली के मामलें में गिरफ्तार किया था।

Parakram News
Parakram News is an up-and-coming news media organization with the vision of delivering truthful news to the people. We practice the journalism that is true.
https://parakramnews.com

Leave a Reply

Top