Glasgow: UN COP26 Climate Summit के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और इजराइली प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट की मुलाकात हुई। बेनेट के प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद प्रधानमंत्री मोदी से यह पहली मुलाकात थी इसलिए दोनों पक्ष काफी प्रशन्न दिखाई दिए। पहली मुलाकात में हुई बातचीत के दौरान बेनेट ने प्रधानमंत्री मोदी को अपनी राजनैतिक पार्टी में शामिल होने का भी न्योता दिया। जिसपर दोनों पक्ष हस्ते हुए दिखाई दिए।
प्रधानमंत्री मोदी से हाथ मिलाते समय नफ्ताली बेनेट ने अंग्रेजी में कहा कि ,”You are the most popular man in Israel. Come and join my party.” आपको बता दे कि पूर्व प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भी मोदी के प्रशंसक थे कार्यकाल के दौरान भारत और इजराइल के रिश्ते भी काफी मजबूत हुए थे। इस मुलाकात से पहले मीडिया से बात करते हुए प्रधानमंत्री बेनेट ने मोदी की तारीफ की थी और कहा था कि मोदी के कारण ही भारत और इजराइल के रिश्ते मजबूत हुए है।
मुलाकात के बाद नफ्ताली बेनेट ने कहा कि यह किसी के हितों का मामला नहीं, यह हमारी गहरी दोस्ती का मामला है जिसे हम समय के साथ और मजबूत करेंगे। बेनेट ने मोदी के लोकप्रियता की तारीफ करते हुए कहा कि वह एक लोकप्रिय नेता है और हम उनसे काफी कुछ सिख सकते है और हम सिख भी रहे है। नफ्ताली ने इसके बाद कहा कि पिछले प्रधानमंत्री ने जो रास्ता अपनाया था, हमें उस पर और आगे चलना है। दोनों देशों को साथ चलने की जरूरत है।
इजराइली प्रधानमंत्री से हुई मुलाक़ात पर प्रधानमंत्री ऑफिस ने ट्वीट करते हुए दोनों नेताओं के बिच हुई सफल बैठक के बारे में बताया।