गुरुग्राम: प्रशासन ने 8 जगहों पर खुले में नमाज़ पढ़ने का फैसला वापस लिया। India by Parakram News - November 2, 2021November 2, 2021 स्थानीय लोगों के भारी विरोध के बाद गुरुग्राम प्रशासन ने 8 जगहों पर खुले में नमाज़ पढ़ने की अनुमति दिए जाने वाले फैसले को वापस ले लिया है। लगातार 4 हफ्तों से हर शुक्रवार को खुले में नमाज़ पढ़ने के कारण स्थानीय लोगों का विरोध तेज हो गया था जिसके कारण पुलिस बल की भी तैनाती की जा रही थी। विरोध प्रदर्शन जताने के लिए स्थानीय लोगों के साथ मिलकर कुछ हिंदू संगठन नमाज़ के समय लाउडस्पीकर से भजन बजने लगते थे। सार्वजनिक स्थानों पर नमाज पढ़े जाने को लेकर विश्व हिदू परिषद (विहिप) ने भी कड़ी आपत्ति जताई थी। मामला इतना बढ़ गया था कि सोमवार को विहिप के कार्यकर्ताओं ने सभी थाना प्रभारियों को ज्ञापन सौंप कर स्पष्ट कर दिया था कि अब किसी को भी खुले में नमाज़ नहीं पढ़ने दिया जाएगा। आपको बता दे कि पिछले शुक्रवार को गुरुग्राम पुलिस ने 30 से अधिक हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया था जिसके बाद लोगों का गुस्सा और बढ़ गया था। वो 8 जगह जहां अब खुले में नमाज़ नहीं पढ़ी जा सकती: बंगाली बस्ती (Sector-49), सूरत नगर (Phase-1), खेड़ी मजरा विलेज, V-ब्लॉक (DLF-III), रामगढ विलेज (Sector-68), दौलताबाद विलेज (Dwarka Expressway), रामपुर-नखडौला रोड व DLF स्क्वायर टावर के पास।