केंद्र सरकार ने देशवासियों को दीपावली से एक दिन पहले बड़ा उपहार दिया है। सरकार ने पेट्रोल और डीज़ल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी को आखिरकार घटा ही दिया। इससे पेट्रोल रुपए व डीज़ल 10 रुपए सस्ता हो जाएगा।
केंद्र सरकार के बाद अब बीजेपी शासित राज्य सरकारें भी पेट्रोल और डीज़ल पर लगने वाले वैल्यू एडेड टैक्स(वैट) को घटा रहीं है। गोवा, त्रिपुरा, असम, बिहार, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, मनीपुर व कर्नाटक ने वैट घटाने का निर्णय लिया है।
जहां गोवा, त्रिपुरा, असम, मनीपुर और कर्नाटक सरकार ने पेट्रोल और डीज़ल पर लगने वाले वैल्यू एडेड टैक्स(वैट) को 7 रुपये घटाया है, वहीं उत्तराखण्ड सरकार ने भी पेट्रोल पर ₹2 प्रति लीटर की अतिरिक्त राहत देने का निर्णय लिया है। हालांकि बिहार सरकार ने पेट्रोल पर 1.30 ₹ व डीज़ल पर सिर्फ 1.90 ₹ छोड़ने का निर्णय लिया है, जो अब तक का सबसे कम है।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने एक्साइज ड्यूटी के कम किये जाने को लेकर प्रधानमंत्री का आभार जताया। जयराम ठाकुर ने ट्वीटर के माध्यम से यह भी बताया कि हिमाचल सरकार भी पेट्रोल और डीज़ल पर लगने वाले वैट को घटाएगी।