बिहार में जहरीली शराब से हुई मौत पर तेजस्वी यादव ने CM नीतीश पर साधा निशाना। Politics by Parakram News - November 5, 2021November 5, 2021 बिहार में जहरीली शराब पीने के कारण बीते 3 दिनों में 50 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। मौत के इन आकडों ने बिहार के शराबबंदी की पोल खोल कर रख दी। आपको बता दे कि बिहार एक ड्राई स्टेट है जहां शराब की खरीद व बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहता है। बिहार के ड्राई स्टेट होने के बावजूद लोगों तक शराब पहुंच जाना सरकार व पुलिस प्रशासन की विफलता को उजागर करता है। पिछले 48 घंटे में जहरीली शराब पीने के कारण गोपालगंज व पश्चिमी चंपारण जिलें में लगभग 24 लोगों की मौत हो गई है वहीं कई अन्य लोग बीमार पड़ गए है। इन सब के बीच बिहार में विपक्ष लगातार हमलावार है।बिहार के विधायक दल के नेता प्रतिपक्ष व राजद नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। तेजस्वी ने नीतीश कुमार का एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें वह यह कहते हुए दिखाई दे रहे है कि ‘जब गड़बड़ चीज पीजियेगा तो गड़बड़ तो होगा ही और जहाँ भी शराब चल रहा है, वहा ऐसी गड़बड़ चीजें होती रहती हैं। ये करियेगा तो इसी तरह से आपको कोई गड़बड़ चीज पिला देगा और चले जाइयेगा।’ “जब गड़बड़ चीज पीजियेगा तो आप चले जाइयेगा”- नीतीश जीशराबबंदी पर बड़बड़ करने वालों के राज में विगत 3 दिनों में ही जहरीली शराब से 50 से अधिक मौतें हो चुकी है।मुख्यमंत्री स्वयं, प्रशासन, माफिया और तस्कर पुलिस पर कारवाई की बजाय पीने वालों को कड़ा सबक सिखाने की धमकी देते रहते है। pic.twitter.com/56WTi9RCVR— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) November 5, 2021 तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘शराबबंदी पर बड़बड़ करने वालों के राज में विगत 3 दिनों में ही जहरीली शराब से 50 से अधिक मौतें हो चुकी है। मुख्यमंत्री स्वयं, प्रशासन, माफिया और तस्कर पुलिस पर कारवाई की बजाय पीने वालों को कड़ा सबक सिखाने की धमकी देते रहते है।’ बिहार पुलिस लगातार अलग-अलग ठीकानों पर छापेमारी कर रही है। ताज़ा मिली जानकारी के अनुसार गोपालगंज पुलिस ने अबतक 4 लोगों को गिरफ्तार कर 3 मकान सील कर दिया है।