You are here
Home > Politics >

यमुना नदी में बढ़ते अमोनिया स्तर को लेकर राघव चड्ढा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- दिल्ली के पास अपनी कोई नदीं तो है नहीं…….

वायु प्रदुषण से परेशान दिल्ली को अब प्रदूषित पानी के कारण दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। केजरीवाल सरकार के खिलाफ विपक्ष लगातार हमलावर है। आपको बता दे कि यमुना नदी के पानी में अमोनिया की मात्रा बढ़कर 3 पीपीएम तक पहुंच गई है। आम तौर पर स्तर 0.5 पीपीएम तक ही रहता है।

दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष व राजेंद्र नगर के विधायक राघव चड्ढा ने रविवार को दिल्ली में हो रही पानी की किल्लत को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है। राघव ने पानी में बढ़ते अमोनिया के स्तर का जिम्मेदार हरियाणा सरकार को ठहराया है। आप नेता ने कहा कि इंडस्ट्रियल वेस्टेज के यमुना में डिस्चार्ज होने के कारण हरियाणा की तरफ से आने वाले पानी में अमोनिया की मात्रा बढ़ गई है। उन्होंने यह भी कहा कि वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट सिर्फ सीमित मात्रा में ही पानी को शुद्ध कर सकता है।

आज ANI से बात करते हुए राघव चड्ढा ने कहा, “दिल्ली के पास अपनी कोई नदीं तो है नहीं इसलिए पड़ोसी राज्यों से आने वाले पानी को हम ‘वाटर ट्रीटमेंट प्लांट’ में साफ कर घरों तक पुंचाते हैं। यमुना नदी में अमोनिया का स्तर बढ़ गया है।”

इससे पहले दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष मनोज तिवारी ने भी केजरीवाल सरकार को पानी के मुद्दे पर घेरा था। मनोज तिवारी ने ट्विटर पर लिखा था कि, ‘दिल्ली में यमुना नदी में अमोनिया का स्तर अधिक होने के कारण पीने का पानी नहीं मिल रहा और दिल्ली के टैक्स के पैसे बर्बाद कर CM फ़्री में बाँट रहे मौत, गंदे पानी और गंदी वायु से ज़िंदगी छोटी होती जा रही है पर 940 करोड़ प्रचार में खर्च कर दिए पिछले 7साल में,pollution पर कुछ नही किया।’

आपको बता दे कि सोनिया विहार, भागीरथी, चंद्रावल, और ओखला वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के ना काम कर पाने के कारण दिल्ली में पानी के उत्पादन पर बहुत बड़ा असर पड़ा है।

Parakram News
Parakram News is an up-and-coming news media organization with the vision of delivering truthful news to the people. We practice the journalism that is true.
https://parakramnews.com

Leave a Reply

Top