अपने बेबाक बयानों से सुर्खियों में रहने वाले मेघालय के राज्यपाल सत्य पाल मलिक ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर किसान आंदोलन को लेकर निशाना साधा है।
रविवार को हुई प्रेस वार्ता के दौरान राज्यपाल मलिक ने किसान आंदोलन पर खुलकर बात करने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि अगर वो इस मुद्दे पर बात करेंगे तो विवाद हो जाएगा। आपको बता दे कि इससे पहले भी राज्यपाल मलिक ने किसान आंदोलन व कश्मीर में हुई प्रवाशी बिहारियों की हत्या को लेकर कई बार केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश की है।
इसबार किसान मुद्दे पर राज्यपाल मालिक ने सरकार पर निशाना साधते हुए बोला कि, ‘मैं अगर कृषि कानून के मुद्दे पर कहूंगा तो विवाद हो जाएगा। हालांकि एक राज्यपाल को नहीं हटाया जा सकता लेकिन मेरे कुछ शुभचिंतक मेरे कुछ कहने का इंतजार करते हैं कि ये कुछ बोले और ये हटे। देश में इतना बड़ा आंदोलन आज तक नहीं चला जिसमें 600 लोग शहीद हुए।’
उन्होंने यह भी कहा कि, ‘अगर कोई जानवर भी मरता है तो दिल्ली के नेताओं का शोक संदेश जाता है। लेकिन किसानों की मौत पर कोई प्रस्ताव नहीं गया। संसद में भी कोई प्रस्ताव नहीं दिया गया।’