श्रीनगर के बोहरी कदल (Bohri Kadal ) में आतंकियों ने मोहम्मद इब्राहिम खान नाम के नागरिक की हत्या कर दी। इब्राहिम अष्टांगु घाट(Ashtangu Ghat), बांदीपुरा (Bandipore) का रहने वाला था व उसके पिता का नाम ग़ुलाम मोहम्मद खान है।
अपनी जीविका चलाने के लिए इब्राहिम श्रीनगर के एक कश्मीरी पंडित के यहाँ सेल्समेन का काम करता था।
गोली लगते ही इब्राहिम को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन उसे बचाया ना जा सका। सेना ने बोहरी कदल इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
Salesman of a Kashmiri Pandit shopkeeper identified as Mohd. Ibrahim Khan S/O Ghulam Mohd. Khan R/O Ashtangu Ghat Bandipora shot dead at Bohri kadal downtown area in Srinagar.