जानिये पद्म श्री व पद्म विभूषण पाने के बाद किसने क्या कहा? (Who said what after receiving Padma Awards) India by Parakram News - November 8, 2021November 8, 2021 कंगना रनौत (Padma Shri) पद्म श्री से सम्मानित किये जाने पर कंगना ने केंद्र सरकार, राष्ट्रपति व देश का शुक्रिया अदा किया। कंगना ने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में किये गए संघर्ष को याद करते हुए कहा, ‘ये सम्मान जो मुझे मिला है, वह बहुत लोगों के मुंह बंद करेगा।’ अदनान सामी (Padma Shri) आज मुझे जो सम्मान दिया गया उसके लिए मैं भारत सरकार और भारत के लोगों का बहुत-बहुत शुक्रगुजार हूं। मैं आज अपने जज़्बात को ठीक तरह से बयान नहीं कर सकता, मैं बहुत खुश हूं। मैं इसे (पुरस्कार) अपने माता-पिता को समर्पित करना चाहूंगा। पी.वी. सिंधु (Padma Bhusan) मैं इस अवॉर्ड को देने के लिए भारत सरकार और राष्ट्रपति की शुक्रगुजार हूं। इस तरह के अवॉर्ड हमें भविष्य में और अच्छा करने की प्रेरणा देते हैं। मैं उम्मीद करती हूं कि मैं आने वाले टूर्नामेंट में अच्छा करूं। Updating………..