You are here
Home > Uncategorized >

उत्तराखंड महोत्सव (Uttarakhand Mahotsav) के रूप में मनाया जाएगा स्थापना दिवस, प्रधानमंत्री मोदी ने देवभूमि के लोगों को दी शुभकामनाएं।

उत्तराखंड की स्थापना को आज 21 साल हो गए है। इस शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवभूमि के लोगों को शुभकामनाएं दी।

ट्वीटर के माध्यम से उत्तराखंड के लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने लिखा, ‘उत्तराखंड के स्थापना दिवस पर देवभूमि के अपने सभी भाइयों और बहनों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। पिछले पांच वर्षों में प्रदेश ने जो प्रगति की है, उससे मुझे विश्वास है कि यह पूरा दशक उत्तराखंड का ही होने वाला है।’

इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सरकार द्वारा किए गए विकास के बारे में भी बात की। उन्होंने लिखा कि, ‘उत्तराखंड में विकास का जो काम हुआ है, वह इस बात का प्रमाण है कि अब पहाड़ का पानी और जवानी, दोनों यहां के काम आ रहे हैं। मेरी कामना है कि प्रकृति की गोद में बसा यह राज्य यूं ही विकास के पथ पर निरंतर अग्रसर रहे।’

उत्तराखंड महोत्सव (Uttarakhand Mahotsav)


आप को बता दे कि 21वें स्थापना दिवस को उत्तराखंड सरकार महोत्सव के रूप में मनाएगी। यह महोत्सव लगभग 1 हफ्ते तक चलेगा। इस दौरान राजधानी देहरादून से लेकर राज्य के सभी छोटे-बडे़ शहरों व गांवों में भिन्न-भिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

उत्तराखंड महोत्सव (Uttarakhand Mahotsav) के दौरान 9 नवंबर को प्रात: 9:55-11:30 बजे तक पुलिस लाइन, देहरादून में उत्तराखंड पुलिस के जवान परेड करेंगे। 9 नवंबर को विधानसभा परिसर में सम्मान कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। इस दौरान उत्तराखंड सरकार 21 समाजसेवियों को सम्मानित करेगी।

समाजसेवियों के नाम- एसपी सब्बरवाल, देवेंद्र सकलानी, दीनानाथ सलूजा, विपिन भट्ट, विजय शर्मा, घनश्याम, हरीश काम्बोज, डॉ. एस फारुख, राजकुमार टॉक, चंदन लाल अग्रवाल, कुंवर सिंह तोमर, रणजीत सिंह बिष्ट, ताराचंद गुप्ता, विजय जुनेजा, प्रेम बुड़ाकोटी, नीरज मित्तल, ताराचंद अग्रवाल, राम सिंह, हर्षवर्धन मिश्र, डॉ. विजयपाल सिंह, रणजीत सिंह ज्याला।

Parakram News
Parakram News is an up-and-coming news media organization with the vision of delivering truthful news to the people. We practice the journalism that is true.
https://parakramnews.com
Top