दिल्ली-पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन (Delhi-Petrol Dealers Association) के अध्यक्ष अनुराग नारायण ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को खत (letter) लिखकर पेट्रोल (petrol) पर लगने वाले वैट (VAT) को कम करने की अपील की है। अपने खत में अनुराग नारायण (Anurag Narain) ने बताया कि बढ़े हुए दामों के कारण दिल्ली में पेट्रोल की सेल आधी हो गयी है। दिल्ली के लोग नॉएडा व गुडगाँव जाकर पेट्रोल भरवा ले रहे है।
पेट्रोल की बढ़ी हुई कीमतों के कारण हो रहे नुक्सान पर अपनी बात रखते हुए अनुराग नारायण ने कहा, ‘दिल्ली बहुत छोटी जगह है, कोई भी आदमी आसानी से 15 किलोमीटर जाकर गुडगांव या नोएडा से तेल भरवा लेगा। हमें बहुत भारी नुकसान होना शुरू हो गया है।’
इसके बाद अनुराग नारायण ने मुख्यमंत्री केजरीवाल से अनुरोध किया कि वह दिल्ली में सबसे ज्यादा वैट (VAT) कम करके एक उदहारण स्थापित करें। इससे उन्हें दूसरे राज्यों के चुनावों में भी फायदा मिलेगा और दिल्ली में होने वाली पेट्रोल की सेल (Sale) दूसरे राज्यों में भी नहीं जाएगी।
आपको बता दे कि केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल व डीज़ल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी कम किये जाने के बाद भाजपा साशित प्रदेशों में भी पेट्रोल व डीज़ल पर लगने वाले वैट (VAT) को काम किया गया था। इससे पेट्रोल व डीज़ल के दामों में 10-12 रूपयों की कमी आयी थी। दिल्ली ने अबतक वैट को काम नहीं किया है, जिस कारण नॉएडा और गुडगाँव में के दाम दिल्ली के अपेक्षा काम है।
गुडगाँव, नॉएडा व दिल्ली में पेट्रोल की कीमत क्या है?
दिल्ली: 103.97/L
गुडगाँव: Rs 95.9/L
नॉएडा: Rs 95.51/L