अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का अनुसचिव इच्छाराम यादव (Iccharam Yadav) हुआ गिरफ्तार, महिला कर्मी ने अश्लीलता भरा वीडियो किया था वायरल। Politics by Parakram News - November 11, 2021November 11, 2021 बुधवार शाम को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक अधेड़ उमर का शख्स महिला के साथ अश्लीलता करता दिखाई दे रहा था। इस वीडियो में यह साफ दिख रहा था कि महिला के विरोध के बाद भी वह शख्स महिला के साथ जबरदस्ती कर रहा था। फिलहाल इस विवादित वीडियो में दिख रहे शख्स की पहचान कर ली गई है। अधेड़ उमर का व्यक्ति जो महिला के साथ छेड़-छाड़ कर रहा है, उसका नाम इच्छाराम यादव (Iccharam Yadav) है। इच्छाराम यादव (Iccharam Yadav) अल्पसंख्यक कल्याण विभाग (Alpsankhyak Kalyan Vibhag) के अनुसचिव के पद पर तैनात है। 29 अक्तूबर को दर्ज हुआ था मुकदमा, 11 नवंबर को हुई गिरफ्तारी। पीड़ित युवती ने 29 अक्तूबर को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हुसैनगंज थाने (Husainganj Police Station) में अनुसचिव इच्छाराम यादव (IccharamYadav) के खिलाफ यौन शोषण का मुकद्दमा (Sexual Abuse Case) दर्ज कराया था। 12 दिन बीत जाने के बाद आखिरकार पुलिस ने आरोपी इच्छाराम यादव (Iccharam Yadav) को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी ने एक वीडियो ट्वीट कर इच्छाराम यादव के गिरफ्तारी की सूचना दी। यही है हैवान सचिवालय अधिकारी इच्छाराम यादव, यूपी पुलिस के ख़ौफ़ से छुपा हुआ था, पर @lkopolice ने इसका ठिकाना ढूँढ निकाला, अब “माकूल इलाज” शुरू है। pic.twitter.com/zk08K9erXj— Shalabh Mani Tripathi (@shalabhmani) November 11, 2021 शलभ मणि ने लिखा कि, ‘यही है हैवान सचिवालय अधिकारी इच्छाराम यादव, यूपी पुलिस के ख़ौफ़ से छुपा हुआ था, पर @lkopolice ने इसका ठिकाना ढूँढ निकाला, अब “माकूल इलाज” शुरू है।’