You are here
Home > India >

Agra: फंदे से लटका मिला Varsha Raghuvansi का शव महज़ एक साल पहले हुआ था मोहम्मद अरमान से निकाह।

उत्तर प्रदेश के आगरा शहर में वर्षा रघुवंशी (Varsha Raghuvanshi) ने मोहम्मद अरमान (Mohamad Armaan) नाम के लड़के से निकाह किया था।

शुक्रवार शाम को तथाकथित आत्महत्या की खबर पाकर जब वर्षा रघुवंशी (Varsha Raghuvanshi) के परिजन मोहम्मद अरमान के घर पहुंचे तब उनके ऊपर कुछ स्थानीय लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। जब पथराव हुआ तब वर्षा रघुवंशी (Varsha Raghuvanshi) के परिजनों के साथ भाजपा के कुछ स्थानीय नेता भी वहां मौजूद थे।


शव के अंतिम संस्कार को लेकर दोनों पक्षों के बीच गहमा-गहमी हुई थी, जिसके बाद विवाद बढ़ गया। वर्षा रघुवंशी (Varsha Raghuvanshi) के परिजन शव का अंतिम संस्कार हिंदू रीति-रिवाज से करवाना चाह रहें थे। वहीं अरमान के परिवार ने इस पर ऐतराज जताया था।

इस बीच जब पुलिस और स्थानीय BJP के नेता पहुंचे तो अरमान पक्ष ने उन पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए।

आप को बता दें कि अरमान और वर्षा के निकाह को महज़ एक साल ही हुआ था। जब वर्षा के घर वालों को दोनो के रिश्ते के बारे में पता चला तब वर्षा अपना घर छोड़कर अरमान के साथ रहने चली गई थी।

फिलहाल मामले की गंभीरता को देखते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस ने आस-पास के बाजारों को बंद करवा दिया है। पुलिस द्वारा स्थिति को काबू में कर के भारी फोर्स की तैनाती कर दि गई है।

Parakram News
Parakram News is an up-and-coming news media organization with the vision of delivering truthful news to the people. We practice the journalism that is true.
https://parakramnews.com
Top