You are here
Home > Politics >

पंजाब: कक्षा 1 से 10 तक के छात्रों के लिए अनिवार्य हुई पंजाबी, नियम उल्लंघन करने पर स्कूलों को देना पड़ेगा जुर्माना।

अब पंजाब में कक्षा 1 से 10 तक के छात्रों के लिए पंजाबी विषय अनिवार्य कर दिया गया है और इसका उल्लंघन करने पर स्कूलों को 2 लाख रुपये तक का जुर्माना देना पड़ेगा।

शुक्रवार को पंजाब विधानसभा में कुल 15 बिल पास किये गए है, जिनमें से 2 बिल पंजाबी भाषा के लिए था। उच्चतर शिक्षा और भाषा मंत्री परघट सिंह (Higher Education and Languages ​​Minister Pargat Singh) ने इन दोनों बिलों को विधानसभा में रखा था।

बिल के नाम:

  1. पंजाबी और अन्य भाषा शिक्षा (संशोधन) विधेयक, 2021 [Punjabi and Other Languages ​​Education (Amendment) Bill, 2021]
  2. पंजाब राज्य भाषा (संशोधन) विधेयक, 2021 [Punjab State Language (Amendment) Bill 2021]

Punjabi and Other Languages ​​Education (Amendment) Bill, 2021 के अनुसार, यदि कोई स्कूल अधिनियम के प्रावधानों या इसके तहत बनाए गए नियमों का एक महीने से अधिक समय तक उल्लंघन करता है, तो संस्थान पर 50,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। वहीं, अगर दूसरी बार एक महीने से अधिक समय तक इस विधेयक का उल्लंघन किया जाएगा, तब स्कूलों को 1 लाख रुपये तक का जुर्माना देना पड़ेगा। इसी तरह यदि कोई भी स्कूल तीसरी बार एक माह से अधिक समय तक अधिनियम का उल्लंघन करेगा तो 2 लाख रुपये का जुर्माना लगेगा।

वहीं दूसरा विधेयक के तहत अब किसी भी तरह के आधिकारिक व्यवसायों को पंजाबी में ही करना होगा। इस विधेयक का पहली बार उल्लंघन करने पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। दूसरी बार उल्लंघन करने पर ₹2,000 तक व तीसरी बार इसका उल्लंघन करने पर ₹5,000 तक का जुर्माना लगाया जाएगा।

Parakram News
Parakram News is an up-and-coming news media organization with the vision of delivering truthful news to the people. We practice the journalism that is true.
https://parakramnews.com
Top