कांग्रेस की विचारधारा पर हावी हुई भाजपा की विचारधारा: राहुल गांधी Politics by Parakram News - November 12, 2021November 12, 2021 कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ने यह माना है कि आरएसएस और भाजपा की विचारधारा ने कांग्रेस की विचारधारा (Ideology of Congress) को दर-किनार कर दिया है। इस खबर को ANI ने अपने सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ट्वीट कर के बताया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिये ‘जन जागरण अभियान’ की शुरुआत के दौरान कहा कि, ‘आज हम माने या न माने लेकिन कांग्रेस पार्टी की प्रेममयी, स्नेही और राष्ट्रवादी विचारधारा पर आरएसएस और बीजेपी की नफरत भरी विचारधारा भारी पड़ गयी है, हमें इसे स्वीकार करना ही होगा।’ Today, whether we like it or not the hateful ideology of RSS & BJP has overshadowed the loving, affectionate and nationalistic ideology of Congress Party, we have to accept this. Our ideology is alive, vibrant but it has been overshadowed: Congress leader Rahul GandhiSource:INC pic.twitter.com/qsH2cGH9Xd— ANI (@ANI) November 12, 2021 The ideology of RSS and BJP overshadowed Congress Ideology says Rahul Gandhi इसके बाद राहुल ने यह भी कहा कि हमारी विचारधारा जिंदा है, जीवंत है लेकिन आरएसएस और बीजेपी की विचारधारा तले दब गयी है क्योंकि हमने इसे अपने लोगों के बीच आक्रामक तरीके से प्रचारित नहीं किया। "Our ideology has been overshadowed because we've not propagated it among our own people aggressively," Shri @RahulGandhi pic.twitter.com/fdA2GgpQyY— Youth Congress (@IYC) November 12, 2021 हालांकि कांग्रेस की युवा विंग ने भी कुछ ऐसा ही ट्वीट किया है। Youth Congress ने राहुल गांधी को क्वोट करते हुए लिखा कि, ‘हमारी विचारधारा इसलिए दब गई क्योंकि हमने इसे अपने लोगों के बीच आक्रामक तरीके से प्रचारित नहीं किया।’