कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ने यह माना है कि आरएसएस और भाजपा की विचारधारा ने कांग्रेस की विचारधारा (Ideology of Congress) को दर-किनार कर दिया है। इस खबर को ANI ने अपने सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ट्वीट कर के बताया है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिये ‘जन जागरण अभियान’ की शुरुआत के दौरान कहा कि, ‘आज हम माने या न माने लेकिन कांग्रेस पार्टी की प्रेममयी, स्नेही और राष्ट्रवादी विचारधारा पर आरएसएस और बीजेपी की नफरत भरी विचारधारा भारी पड़ गयी है, हमें इसे स्वीकार करना ही होगा।’
इसके बाद राहुल ने यह भी कहा कि हमारी विचारधारा जिंदा है, जीवंत है लेकिन आरएसएस और बीजेपी की विचारधारा तले दब गयी है क्योंकि हमने इसे अपने लोगों के बीच आक्रामक तरीके से प्रचारित नहीं किया।
हालांकि कांग्रेस की युवा विंग ने भी कुछ ऐसा ही ट्वीट किया है। Youth Congress ने राहुल गांधी को क्वोट करते हुए लिखा कि, ‘हमारी विचारधारा इसलिए दब गई क्योंकि हमने इसे अपने लोगों के बीच आक्रामक तरीके से प्रचारित नहीं किया।’