कांग्रेस में शामिल हुए बसपा (BSP) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद राशिद आलम (Vice President Mohammed Rashid Alam) Politics by Parakram News - November 13, 2021November 13, 2021 बहुजन समाज पार्टी (BSP) को उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले बहुत बड़ा झटका लगा है। बसपा (BSP) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद राशिद आलम (Vice President Mohammed Rashid Alam) ने आगामी चुनाव से पहले, कांग्रेस का दामन थाम लिया है। पार्टी उपाध्यक्ष मोहम्मद राशिद आलम के साथ-साथ बसपा के पूर्व कोषाध्यक्ष (Treasurer), इफ्तिखार अहमद (Iftikhar Ahmed) व पूर्व हाॅकी (Hockey) खिलाड़ी अफज़ल अहमद (Afzal Ahmed) ने भी कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। नई दिल्ली में कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन व मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी (Imran Pratapgarhi) की मौजूदगी में तीनों नेताओं ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता स्वीकार की। उत्तर प्रदेश के चुनाव में काफी कम समय रह गया है। ऐसे में अब नेताओं का एक दल से दूसरे दल जाने का किस्सा लगातार चलता रहेगा। लेकिन बसपा के लिए ये बहुत बड़ा झटका है। इससे पहले भी बसपा के 6 निलंबित विधायकों ने सपा की सदस्यता ले ली थी। यहां पढ़ें: उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले बसपा के 6 निलंबित विधायक व भाजपा का एक विधायक सपा में शामिल।