जब तक वीर दास (Vir Das) अपने बयान के लिए आधिकारिक खेद नहीं जताते तब तक मध्य प्रदेश में उनके कार्यक्रम नहीं होने दिए जाएंगे: Narottam Mishra (Home Minister, MP) Politics by Parakram News - November 18, 2021November 18, 2021 वाशिंगटन डीसी के जॉन एफ कैनेडी सेंटर फॉर द परफॉर्मिंग आर्ट्स (John F. Kennedy Centre for The Performing Arts, Washington D.C.) में फिल्माए गए अपने शो का वीडियो पोस्ट करने के बाद से तथाकथित एक्टर और कॉमेडियन वीर दास सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बन गए हैं। वीडियो के YouTube पर आने के बाद से ही बवाल मचा हुआ है। अपने शो में वीर दास ने 2 भारत (Two India) की बात की थी, शो के दौरान एक लाइन ऐसी थी जिससे हिन्दुस्तान के लोगों को काफी ठेस पहुंची। उन्होंने कहा कि वो एक ऐसे भारत से आते है जहां सुबह औरतो पूजा की जाती है, और रात में उनका गैंगरेप किया जाता है। तथाकथित एक्टर और कॉमेडियन वीर दास के इस वक्तव्य पर अब मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सख्त रुख अपनाया है। मीडिया से बातचीत के दौरान गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा (Dr. Narottam Mishra) ने कहा कि, ‘कुछ विदुषक लोग इस तरह के हैं, जो भारत को बदनाम करने की कोशिश करते है और कुछ इनके समर्थक है। जैसे कपिल सिब्बल जी और कांग्रेस के अन्य लोगो ने भी इनका समर्थन किया है। राहुल गाँधी भी विदेशो में जाकर भारत को बदनाम करते है। कमलनाथ भी महान भारत को बदनाम करते है, और ऐसे लोगों को मैं विदुषक ही कहूंगा।’ कॉमेडियन वीरदास जैसे विदुषक लोग दुनिया में भारत को बदनाम करने की कोशिश करते है और देश विरोधी मानसिकता वाली @INCIndia और उसके नेता इनका समर्थन करते है।#VirDas जब तक अपने बयान के लिए आधिकारिक खेद नहीं जताते है तब तक #MadhyaPradesh में उनके कार्यक्रम नहीं होने दिए जाएंगे। pic.twitter.com/qYASvvJABc— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) November 18, 2021 इसके बाद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि वीर दास के कार्यक्रम मध्य प्रदेश में तब तक नहीं होने दिए जाएंगे जब तक वो अपने बयान पर खेद व्यक्त ना करें।