You are here
Home > Politics >

जब तक वीर दास (Vir Das) अपने बयान के लिए आधिकारिक खेद नहीं जताते तब तक मध्य प्रदेश में उनके कार्यक्रम नहीं होने दिए जाएंगे: Narottam Mishra (Home Minister, MP)

Narottam Mishra (File Photo)

वाशिंगटन डीसी के जॉन एफ कैनेडी सेंटर फॉर द परफॉर्मिंग आर्ट्स (John F. Kennedy Centre for The Performing Arts, Washington D.C.) में फिल्माए गए अपने शो का वीडियो पोस्ट करने के बाद से तथाकथित एक्टर और कॉमेडियन वीर दास सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बन गए हैं।

वीडियो के YouTube पर आने के बाद से ही बवाल मचा हुआ है। अपने शो में वीर दास ने 2 भारत (Two India) की बात की थी, शो के दौरान एक लाइन ऐसी थी जिससे हिन्दुस्तान के लोगों को काफी ठेस पहुंची। उन्होंने कहा कि वो एक ऐसे भारत से आते है जहां सुबह औरतो पूजा की जाती है, और रात में उनका गैंगरेप किया जाता है।

तथाकथित एक्टर और कॉमेडियन वीर दास के इस वक्तव्य पर अब मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सख्त रुख अपनाया है।

मीडिया से बातचीत के दौरान गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा (Dr. Narottam Mishra) ने कहा कि, ‘कुछ विदुषक लोग इस तरह के हैं, जो भारत को बदनाम करने की कोशिश करते है और कुछ इनके समर्थक है। जैसे कपिल सिब्बल जी और कांग्रेस के अन्य लोगो ने भी इनका समर्थन किया है। राहुल गाँधी भी विदेशो में जाकर भारत को बदनाम करते है। कमलनाथ भी महान भारत को बदनाम करते है, और ऐसे लोगों को मैं विदुषक ही कहूंगा।’

इसके बाद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि वीर दास के कार्यक्रम मध्य प्रदेश में तब तक नहीं होने दिए जाएंगे जब तक वो अपने बयान पर खेद व्यक्त ना करें।

Parakram News
Parakram News is an up-and-coming news media organization with the vision of delivering truthful news to the people. We practice the journalism that is true.
https://parakramnews.com
Top