You are here
Home > Politics >

वरुण गाँधी (Varun Gandhi) ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र, MSP के लिए कानून लाने की मांग।

Varun Gandhi wrote a letter to PM Modi demanding law on MSP

किसानों के समर्थन को लेकर अपनी ही पार्टी को कटघरे में खड़ा करने वाले पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी के नाम पत्र लिखा है। अपने पत्र में वरुण गाँधी ने प्रधानमंत्री द्वारा तीनों कृषि कानूनों को निरश्त करने के फैसले का स्वागत किया है व उनसे MSP के लिए अलग से कानून की मांग की है।

अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए पीलीभीत सांसद ने प्रधानमंत्री के लिए लिखे अपने पत्र को लोगों से साझा किया है।

वरुण गाँधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा का मैं स्वागत करता हूँ। मेरा विनम्र निवेदन है कि एमएसपी पर कानून बनाने की मांग व अन्य मुद्दों पर भी अब तत्काल निर्णय होना चाहिए, जिससे किसान भाई आंदोलन समाप्त कर ससम्मान घर लौट जाएं।’

वरुण गाँधी की तरफ से रखी गई मांगे:

  • आंदोलन के दौरान जिन किसानों की मृत्यु हुई उनके परिजनों को सरकार 1-1 करोड़ रुपये का मुवाबजा दे।
  • आंदोलन के दौरान किसानों को प्रताड़ित करने के लिए जितनी भी FIR हुई है उन्हें निरस्त किया जाए।
  • MSP की गारंटी के लिए कानून।
  • लखीमपुर हिंसा की निष्पक्ष जांच व केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के खिलाफ सख्त कार्रवाई।
Support Parakram News
Parakram News
Parakram News is an up-and-coming news media organization with the vision of delivering truthful news to the people. We practice the journalism that is true.
https://parakramnews.com
Top