गुजरात में काफी चरणबद्ध तरीके से ऑफलाइन क्लासेज को शुरू किया गया है। पहले कॉलेज और 12वीं के स्कूल खुले थे, उसके बाद 9 से 11 तक की क्लासेज और फिर 2 सितंबर को कक्षा 6 से 8 तक की क्लासेज को 50 फीसदी कैपेसिटी के हिसाब से शुरू किया गया था। अब 22 नवंबर से गुजरात में कक्षा 1 से 5वीं तक की ऑफलाइन क्लासेज शुरू करने का निर्णय लिया गया है।
गुजरात के शिक्षा मंत्री जीतू वाघानी ने बताया कि उपस्थिति पूरी तरह से वैकल्पिक होगी और माता-पिता की सहमति जरूरी है।
आपको बता दे कि गुजरात में कोरोना संक्रमण पूरी तरह काबू में है, राज्य में आज कोरोना के सिर्फ 36 मामलें ही सामने आए है। सरकार द्वारा स्कूल खोलने की अनुमति दिए जाने पर स्कूल संचालक तो काफी खुश है, लेकिन अभी भी कुछ अभिभावक ऐसे है जो कोरोना संक्रमण के डर से अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजना चाह रहे।