गुजरात में 22 नवंबर से 1 से 5वीं तक की ऑफलाइन क्लासेज होंगी शुरू: Gujarat Minister of Education, Jitu Vaghani India Politics by Parakram News - November 21, 2021November 21, 2021 गुजरात में काफी चरणबद्ध तरीके से ऑफलाइन क्लासेज को शुरू किया गया है। पहले कॉलेज और 12वीं के स्कूल खुले थे, उसके बाद 9 से 11 तक की क्लासेज और फिर 2 सितंबर को कक्षा 6 से 8 तक की क्लासेज को 50 फीसदी कैपेसिटी के हिसाब से शुरू किया गया था। अब 22 नवंबर से गुजरात में कक्षा 1 से 5वीं तक की ऑफलाइन क्लासेज शुरू करने का निर्णय लिया गया है। Offline classes for std 1 to 5 to begin from tomorrow in the state. Attendance will be optional and consent of the parents (for their children to attend the classes) will be needed: Gujarat Minister of Education, Jitu Vaghani(File photo) pic.twitter.com/Ayh2FCgI8V— ANI (@ANI) November 21, 2021 गुजरात के शिक्षा मंत्री जीतू वाघानी ने बताया कि उपस्थिति पूरी तरह से वैकल्पिक होगी और माता-पिता की सहमति जरूरी है। आपको बता दे कि गुजरात में कोरोना संक्रमण पूरी तरह काबू में है, राज्य में आज कोरोना के सिर्फ 36 मामलें ही सामने आए है। सरकार द्वारा स्कूल खोलने की अनुमति दिए जाने पर स्कूल संचालक तो काफी खुश है, लेकिन अभी भी कुछ अभिभावक ऐसे है जो कोरोना संक्रमण के डर से अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजना चाह रहे।