You are here
Home > India >

भोपाल और इंदौर में लागू होगी पुलिस कमिश्नर प्रणाली (Police Commissioner System in Bhopal and Indore )

Narottam Mishra (File Photo)

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) व इंदौर (Indore) में कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए शिवराज सरकार ने दोनों शहरों में पुलिस कमिश्नर सिस्टम (Police Commissioner System) लागू करने का फैसला लिया है।

मीडिया से बातचीत के दौरान मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, ‘भोपाल और इंदौर की आबादी बढ़ रही है, स्वच्छ्ता बढ़ रही है, संभावनाए बढ़ रही है, एकता बढ़ रही है। ऐसे में इन शहरों की कानून व्यवस्था की स्थिति सुचारु रूप से सुव्यवस्थित रहें इसलिए आवश्यक है कि मध्य प्रदेश के इन दो महानगरों में हम कमिश्नर प्रणाली लागू करे।’

गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने मुख्यमंत्री शिवराज चौहान के इस निर्णय का स्वागत किया और उनको इसके लिए बधाई भी दी।

डॉ नरोत्तम ने ट्वीटर के माध्यम से बताया कि, ‘अपराधों के बदलते स्वरूप और साइबर क्राइम की बढ़ती चुनौतियों के बीच कानून व्यवस्था की स्थिति आगे भी सुचारू रूप से व्यवस्थित रहे, इसके लिए भोपाल और इंदौर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम की व्यवस्था आवश्यक हो गई थी।’

Parakram News
Parakram News is an up-and-coming news media organization with the vision of delivering truthful news to the people. We practice the journalism that is true.
https://parakramnews.com
Top