You are here
Home > India >

Meerut: माफिया हाजी इक़बाल (Haji Iqbal) की 10 करोड़ की संपत्ति कुर्क

Meerut PolicaGarbage dealer Haji Iqbal property worth 10 Crores seized by Meerut Policee Haji Iqbal Case

मेरठ पुलिस ने सोतीगंज के कबाड़ माफिया हाजी इकबाल (Haji Iqbal) की 10 करोड़ की प्रॉपर्टी को कुर्क कर लिया है। जिलाधिकारी के आदेश पर मेरठ पुलिस ने रविवार को यह कार्रवाई की।

हाजी इकबाल (Haji Iqbal) की पटेलनगर स्थित दो संपत्तियों को कुर्क करने के लिए जब पुलिस वहां पहुंची तो मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गयी। किसी भी तरह की अनहोनी से बचने के लिए मेरठ पुलिस ने मोहल्ले में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर रखी थी।

पटेलनगर स्थित हाजी इक़बाल (Haji Iqbal) के प्रॉपर्टी के पास पहुंचकर पुलिस के आला अधिकारी, एएसपी कैंट सूरज राय ने सार्वजनिक रूप से जिलाधिकारी के आदेश को पढ़कर सुनाया। कुल 45 मिनट तक चली इस कार्रवाई के बाद मेरठ पुलिस ने इक़बाल की पटेलनगर स्थित कोठी नंबर 29 और कोठी नंबर 30 ए को पुरे विधिनुसार कुर्क कर लिया है।

आपको बता दे कि फिलहाल हाजी इक़बाल (Haji Iqbal) व उसके तीनों बेटे अफजाल, अबरार और इमरान गैंगस्टर एक्ट के तहत जेल में है। मेरठ पुलिस ने कार्रवाई के दौरान बताया कि हाजी इक़बाल का कोई वैध व्यवसाय नहीं था व उसकी कमाई पूरी तरह से वाहन चोरी, वाहन काटन व अन्य अवैध कामों पर निर्भर थी।

मेरठ पुलिस द्वारा दोनों मकानों का निरीक्षण कर वहां मौजूद सभी सामानों की नियमानुसार वीडियोग्राफी करा दी गयी है। इन दोनों संपत्तियों के बाहर पुलिस ने नोटिस भी लगावा दिया है, ताकि इसका क्रय-विक्रय न किया जा सके।

Support Parakram News
Support Parakram News
Parakram News
Parakram News is an up-and-coming news media organization with the vision of delivering truthful news to the people. We practice the journalism that is true.
https://parakramnews.com
Top