Name of Book: 10 FLASHPOINTS; 20 YEARS: NATIONAL SECURITY SITUATIONS THAT IMPACTED INDIA by Manish Tewari
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और G-23 के सदस्य मनीष तिवारी ने अपनी बुक (10 FLASHPOINTS; 20 YEARS: NATIONAL SECURITY SITUATIONS THAT IMPACTED INDIA) में मनमोहन सरकार की जमकर आलोचना की है। पाकिस्तान द्वारा किये गए 26/11 हमले के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई ना करने का मुद्दा मनीष तिवारी ने अपनी बुक में उठाया है।
अपनी किताब 10 FLASHPOINTS; 20 YEARS में मनीष तिवारी ने कांग्रेस सरकार को नाकाम बताया। उन्होंने अपनी किताब में लिखा कि मुंबई हमले (26/11) के बाद भारत सरकार को पाकिस्तान के खिलाफ बिना समय गवाए सख्त कार्रवाई करनी चाहिए थी।
मनीष तिवारी ने अपने किताब की एक झलक ट्विटर पर डाली थी जिसके बाद से यह सुर्खियों में बानी हुई है। बुक के एक अंस (excerpt) में लिखा है कि, ‘अगर किसी देश (पाकिस्तान) को दूसरे देश के निर्दोष लोगों का कत्ल करने का कोई खेद नहीं होता है तो उसके खिलाफ संयम दिखाना ताकत नहीं, कमज़ोरी होती है।’
मनीष तिवारी ने 26/11 की तुलना 9/11 से करते हुए लिखा कि कांग्रेस सरकार को उस समय शब्दों से ज़्यादा जवाबी कार्रवाई करने पर गौर करना चाहिए था।
भाजपा ने कांग्रेस पर साधा निशाना
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा। गौरव भाटिया ने मनीष तिवारी की किताब को कांग्रेस की विफलताओं का कबूलनामा बताते हुए सोनिया और राहुल गाँधी से इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़ने को कहा।
गौरव भाटिया ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सिद्धू द्वारा पाकिस्तानी प्रधानमंत्री को बड़ा भाई कहकर संबोधित करने के मुद्दे को भी उठाया। भाटिया ने पूछा कि अगर इमरान खान आप लोगों के बड़े भाई है तो हम भारतीय नागरिक क्या है?
इसके बाद गौरव भाटिया ने कहा, ‘आज यह स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस सरकार ढीठ और निकम्मी थी व उन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे मुद्दों पर भारत की अखंडता की भी कोई परवाह नहीं थी।’
भाजपा के नव निर्वाचित राष्ट्रीय प्रवक्ता शहज़ाद पूनावाला ने ट्विटर के माध्यम से कांग्रेस को घेरते हुए लिखा कि, ‘एक अंदरूनी सूत्र ने कांग्रेस पार्टी के पाकिस्तान प्रेम को एक बार फिर उजागर किया है। ‘
अपने दुसरे ट्वीट में शहज़ाद ने लिखा, ‘मणिशंकर अय्यर हों, राहुल हों या थरूर और अब 26/11 पर यह स्पष्ट स्वीकारोक्ति दिखाती है कि कांग्रेस के लिए पाकिस्तान हमेसा सबसे पसंदीदा देश रहा है और पाक आतंकवादियों के लिए कांग्रेस सबसे पसंदीदा पार्टी।’