क्या यमुना एक्सप्रेसवे का नाम बदलने की तैयारी में है योगी सरकार? जाने किस नाम पर हो रहा है विचार। Politics by Parakram News - November 23, 2021November 23, 2021 उत्तर प्रदेश की योगी सरकार यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) का नाम बदलने की तैयारी में है। खबर है कि यमुना एक्सप्रेसवे को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) जी के नाम पर किया जा सकता है। 25 नवंबर को हो सकता है नामकरण 25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के सबसे बड़े एयरपोर्ट का भूमि पूजन करने जेवर आ रहे है। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी उत्तर प्रदेश में एक बड़ी रैली का भी संबोधन करेंगे। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसी रैली के दौरान प्रधानमंत्री मोदी यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) का नया नामकरण कर सकते है। आपको बता दे कि जेवर एयरपोर्ट योगी सरकार की एक बहुत बड़ी और महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक है। योगी सरकार इसी एयरपोर्ट के बलबूते नोएडा में एक भव्य फिल्म सिटी का निर्माण करना चाहती है। लोगों का मानना है कि इस एयरपोर्ट के बनने के बाद कनेक्टिविटी अच्छी हो जाएगी, और इससे फिल्म सिटी के निर्माण का रास्ता और भी आसान हो जाएगा। इससे पहले भी बदले गए है कई नाम योगी सरकार के आने के बाद से उत्तर प्रदेश के कई जगहों के नाम बदले गए है। पूर्व नाम (Past Name)वर्तमान नाम (Present Name)इलाहाबाद प्रयागराज फैज़ाबादअयोध्यामुग़लसराय जंक्शनपं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन आपको बता दे कि और भी ऐसी कई जगहें है जिनके नाम आने वाले समय में बदले जा सकते है। इन नामों का जिक्र उत्तर प्रदेश के जाने माने नेताओं व भाजपा समर्थकों ने कई बार किया हुआ है। वर्तमान नाम (Present Name)भावी नाम (Possibility)आजमगढ़आर्यमगढ़अलीगढ़हरिगढ़मैनपुरीमाया नगर