Gautam Gambhir और Aditya Raj Kaul को ISIS कश्मीर से मिली जान से मारने की धमकी, दिल्ली पुलिस ने गंभीर के घर की सुरक्षा बढ़ाई। India Politics by Parakram News - November 24, 2021November 24, 2021 भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और 2011 वर्ल्ड कप के हीरो रहे गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को ISIS कश्मीर (Kashmir) ने जान से मारने की धमकी दी है। इस धमकी के बाद दिल्ली पुलिस ने पूर्वी दिल्ली के भाजपा सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के घर की सुरक्षा बढ़ा दी है। दिल्ली पुलिस ने बताया की पिछली रात को गंभीर ने यह शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके तुरंत बाद उनके घर की सुरक्षा बढ़ा दी गयी। गौतम ने आरोप लगाया है कि उन्हें ई-मेल व फोन के जरिए जान से मारने की धमकी मिली थी। Aditya Raj Kaul को ई-मेल के जरिए मिली जान से मारने की धमकी। कश्मीरी पत्रकार आदित्य राज कौल को भी ISIS कश्मीर (Kashmir) की तरफ से धमकी भरे 3 ई-मेल मिलें है। आदित्य ने तीनो ई-मेल का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा कि, ‘कल रात मुझे ‘ISIS कश्मीर’ से एक के बाद एक धमकी भरे ई-मेल प्राप्त हुए, जिसमें लिखा गया है कि वे आतंकवाद पर मेरी रिपोर्ट के लिए मेरा सर काट देंगे और मुझे मार देंगे।’ Last night I received back to back threat emails from ‘ISIS Kashmir’ saying they will behead and kill me for my reportage on terrorism. I have written to @Uppolice and @CellDelhi to investigate urgently to trace the terrorists and review security measures. We don’t fear you. pic.twitter.com/j0dHzI5MBJ— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) November 24, 2021 इसके बाद आदित्य राज कौल ने लिखा कि, ‘इन आतंकवादियों का पता लगाने व सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने के लिए मैंने इन धमकी भरे ई-मेल की शिकायत उत्तर प्रदेश पुलिस व दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल से कर दी है।’ ई-मेल क्या लिखा था? (What was written on E-mail) कश्मीरी पत्रकार आदित्य राज कौल ने ISIS कशमीर के नाम से भेजे गए ई-मेल्स का स्क्रीनशॉट ट्विटर पर पोस्ट किया हुआ है। उन्हें एक के बाद एक 3 धमकी ई-मेल मिलें थे। पहले ई-मेल में लिखा था कि, ‘जनाब आदित्य आप ने हमारे खिलाफ कुछ ज्यादा ही लिख लिया है, अब आप को हम कुछ दिनों बाद लम्बी यात्रा करने वाले है। आओ कभी श्रीनगर: Regards:- Daish in J&K’ दूसरे और तीसरे ई-मेल में आतंकियों ने आदित्य राज कौल को उनकी गर्दन काटने की धमकी देते हुए लिखा था कि, ‘हमारे पास सब डिटेल्स (details)है, कहा रहते हो और अभी किस लोकेशन (location) पर हो… बस कुछ दिन की बात है, सर काट देंगे।’