You are here
Home > Politics >

सड़क कैटरीना कैफ के गालों जैसी बननी चाहिए: Rajendra Guda, Congress MLA

राजस्थान के उदयपुरवटी (Udaipurwati) विधानसभा क्षेत्र से विधायक राजेंद्र गुढ़ा (Rajendra Guda) एक बार फिर अपने बयान को लेकर चर्चा में है। ग्रामीणों से बात करते समय राजेंद्र गुढ़ा ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर से कहा कि मेरे इलाके की सड़कें कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के गालों जैसी बननी चाहिए।

राजेंद्र गुढ़ा (Rajendra Guda) को अभी हाल ही में हुए राजस्थान कैबिनेट विस्तार के दौरान गहलोत सरकार में राज्य मंत्री बनाया गया है। मंत्री पद संभालने के बाद गुढ़ा पहली बार अपने विधानसभा क्षेत्र में पधारे थे। मंत्री पद संभालने के बाद पहली बार पौंख गांव में पहुंचे राजेंद्र गुढ़ा (Rajendra Guda) का स्थानीय लोगों ने जैम के स्वागत किया। नेता जी को सुनने के लिए पौंख व आस पास के इलाकों से भी काफी लोग आये थे।

‘प्रशासन गांवों के संग’ अभियान में हिस्सा लेने पहुंचे थे राजेंद्र गुढ़ा

फिलहाल राजस्थान सरकार गांवों के विकास व आमजन से जुड़ी समस्याओं का मौके पर ही समाधान निकालने के लिए एक अभियान चला रही है, जिसका नाम है ‘प्रशासन गांवों के संग।’ 17 दिसंबर, 2021 तक चलने वाले इस अभियान के तहत राजस्थान के 352 पंचायत समितियों में कुल 11,341 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर शिविर आयोजित किये जाएंगे।

इसी अभियान के दौरान एक शिविर में भाग लेने के लिए राजेंद्र गुढ़ा (Rajendra Guda) पौंख गांव पहुंचे थे। ग्रामीणों ने गांव में सड़कों की मांग की थी जिसपर राजेंद्र गुढ़ा ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर से मजाकिया तरीके से कहा कि मेरे इलाके में सड़कें कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के गालों जैसी बननी चाहिए। मंत्री जी की इस बात पर ग्रामीणों ने जमकर ठहाके लगाए थे। कुछ ग्रामीणों ने वापस मंत्री जी से पूछा की कैसी सड़कें? इस बात का जवाब देते हुए राजेंद्र गुढ़ा (Rajendra Guda) ने फिर से कहा कि कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के गालों जैसी सड़कें बननी चाहिए।

हालांकि सोशल मीडिया पर मंत्री जी की बात कुछ लोगों को पसंद नहीं आई है।

Support Parakram News
Support Parakram News
Parakram News
Parakram News is an up-and-coming news media organization with the vision of delivering truthful news to the people. We practice the journalism that is true.
https://parakramnews.com
Top