श्रीलंका पुलिस ने 15 नवंबर को कोलंबो में भारतीय उच्चायोग (Indian Embassy in Colombo, Sri Lanka) की अवैध रूप से तस्वीरें खींचने के आरोप में 3 पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया है।
पाकिस्तानी दूतावास के वकील की अर्जी पर फिलहाल श्रीलंकन अदालत ने तीनों आरोपियों को जमानत दे दी है। अदालत आज इस मामले की सुनवाई करेगी।
आपको बता दे कि श्रीलंका के Kollupitiya पुलिस चौकी ने पाकिस्तानी दूतावास तक तीनों आरोपियों की जानकारी पहुंचाने के लिए 15 नवंबर को एक लेटर लिखा था। इस लेटर में श्रीलंकन पुलिस ने तीनो आरोपियों की जानकारी दी थी।
लेटर में लिखा था कि, ‘पाकिस्तान के दूतावास को सूचित किया जाता है कि निम्नलिखित तीन पाकिस्तानी नागरिकों को भारतीय दूतावास में अवैध रूप से फोटो खिंचवाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।’ इस लेटर में श्रीलंका पुलिस द्वारा पकड़े गए तीनों पाकिस्तानी नागरिको का नाम, पासपोर्ट नंबर व पता लिखा हुआ था।
पकड़े गए तीनो पाकिस्तानी नागरिकों के नाम (Name of 3 Pakistanis, arrested in Colombo, Sri Lanka)
- अब्दुल मनन अकरम मोहम्मद (Abdul Manan Akram Mohomed)
- अब्दुल कीम अब्दुल असीस (Abdul Qeem Abdul Asees)
- मोहम्मद शोएब ग़ुलाम हुसैन (Mohomed Shuyaib Gulam Husen)