Meerut: रुहसा गांव के पूर्व उप प्रधान सदरुद्दीन के घर से पुलिस ने हथियारों का जखीरा बरामद किया। India by Parakram News - November 25, 2021November 25, 2021 Meerut Illegal Weapon Supply Case: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले मेरठ पुलिस के हाथो एक बहुत बड़ी कामयाबीलगी है। मेरठ पुलिस को रुहसा गांव के पूर्व उप प्रधान सदरुद्दीन के घर बुधवार को हथियारों का एक बहुत बड़ा जखीरा बरामद किया है। रुहसा के पूर्व उप प्रधान सदरुद्दीन के बेटे शबी (Shabi) और रजी (Razi) ने घर के अंदर ही कारतूस बनाने की फैक्ट्री संचालित कर रखी थी। पुलिस ने छापेमारी के दौरान सदरुद्दीन ने बेड के भीतर से बड़ी संख्या में कारतूस और हथियार बरामद किये। कुछ साल पहले रुहसा गांव में हुए दोहरे हत्याकांड के मामले में शबी जेल भी जा चुका है फिलहाल वह जमानत पर बाहर है। घर पे हुई छापेमारी के दौरान पुलिस ने 500 से ज्यादा कारतूस, बारूद व अन्य केमिकल्स बरामद किये है। शबी (Shabi) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है व रजी की तालाश अभी भी जारी है। पूछताछ के दौरान शबी ने बताया कि उसने अबतक लाखों का माल सप्लाई कर दिया है। शबी (Shabi) आस-पास के इलाकों में भी हथियारों की सप्लाई करता था। कुछ स्थानीय दुकानदार भी उसके ग्राहक थे। कई राज्यों में फैला हुआ था नेटवर्क पूछताछ के दौरान शबी (Shabi) ने माना कि वह उत्तर प्रदेश के आलावा दिल्ली, उत्तराखंड और हरियाणा में कारतूस की सप्लाई करता था। शबी (Shabi) वाट्सएप पर ही कारतूस की सप्लाई का आर्डर लेता था, फिलहाल उत्तर प्रदेश पुलिस ने शबी (Shabi) का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है। पुलिस का यह भी मानना है कि उत्तर प्रदेश में आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भी शबी ने आर्डर ले रखा है। Support Parakram News