मुंबई के कुर्ला (Kurla) इलाके में शनिवार को 20 साल की एक लड़की का मृत शरीर HDIL कंपाउंड में एक खाली इमारत की 13वीं मंजिल पर मिला। महाराष्ट्र पुलिस की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक पीड़िता का बलात्कार करने के बाद उसकी हत्या की गयी है। प्रारंभिक मेडिकल रिपोर्ट में भी महिला के साथ यौन शोषण की पुष्टि हुई है।
डिप्टी कमिश्नर (Deputy Commissioner) प्रणय अशोक ने मीडिया से बताया कि, ‘विघटित अवस्था में एक शव की सूचना मिली थी। शव को पोस्टमॉर्टम के बाद पता चला कि उसके साथ बलात्कार और हत्या की गई थी। इसके आधार पर हमने मामला दर्ज़ किया है। मामले में जांच जारी है।’
इस प्रकरण का खुलासा तब हुआ जब कुछ लड़के बिल्डिंग में वीडियो शूट करने गए थे। जब वे वहां पहुंचे तो उन्होंने खून से लथपथ शव देखा और पुलिस को सूचना दी। सुचना मिलते ही पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी थी। महाराष्ट्र पुलिस ने धारा 376 व धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने सभी लड़कों के बयान रिकॉर्ड कर लिया है व CCTV फुटेज की भी मदद ली जा रही है। अभी पीड़िता की पहचान होना बाकी है।