युगांडा के एकमात्र अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अब से चीन का अधिपत्य होगा (China takes over Uganda’s Entebbe International Airport) World by Parakram News - November 27, 2021November 27, 2021 युगांडा सरकार द्वारा चीनी बैंक का लोन (Loan) ना चुका पाने के कारण एक्ज़िम बैंक (Exim Bank) ने युगांडा के एंटेबे अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (Entebbe International Airport, Uganda) व देश की अन्य संपत्तियों का अधिग्रहण कर लिया है। एक्ज़िम बैंक (Exim Bank) को एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट बैंक (Export-Import Bank) के नाम से भी जाना जाता है व इसका संचालन पूरी तरह से चीनी सरकार करती है। युगांडा के राष्ट्रपति योवेरी मुसेवेनी (Yoweri Museveni) के नेतृत्व वाली युगांडा सरकार ने 17 नवंबर 2015 को एक्ज़िम बैंक के साथ दो प्रतिशत की दर से 207 मिलियन डॉलर का लोन लेने के लिए एक समझौते (agreement) पर हस्ताक्षर किया था। इस समझौते के अनुसार अगर युगांडा सरकार चीन के एक्ज़िम बैंक (Exim Bank) का लोन (Loan) समय पर नहीं चूका पाती है तो उसे अपना एकमात्र हवाई अड्डा चीन को सौपना पड़ेगा। आपको बता दे कि दोनों पक्षों के बीच हुए समझौते के अनुसार लोन का ग्रेस पीरियड (Grace Period) 7 साल का था वहीं इस लोन के परिपक्वता की अवधि (Maturity Period) 20 साल की थी। युगांडा के राष्ट्रपति योवेरी मुसेवेनी (Yoweri Museveni) ने लोन के दौरान हुए समझौते पर बातचीत करने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल को बीजिंग भेजा था लेकिन उसका कोई फायदा ना हुआ। इससे पहले मार्च 2021 में भी एक प्रतिनिधिमंडल बीजिंग गया था लेकिन चीनी सरकार युगांडा के किसी भी प्रस्ताव के ऊपर बात करने को तैयार नहीं था। एंटेबे अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (Entebbe International Airport, Uganda) देश का एकमात्र अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है जिसे 1972 में बनाया गया था। इसमें कुल 2 रनवे है। इस हवाई अड्डे से वर्ष 1.9 Mn से अधिक यात्री सफर करते है। युगांडा के एकमात्र हवाई अड्डे के अधिग्रहण के कारण युगांडा की मुसेवेनी सरकार की देश में काफी आलोचना हो रही है। Support Parakram News