गुजरात के गोधरा कांड (Godhra Kand का मुख्य आरोपी बिलाल इस्माइल अब्दुल मजीद उर्फ हाजी बिलाल (Haji Bilal) की मौत हो गई है। हाजी बिलाल (Haji Bilal) की तबीयत पिछले 4 सालों से खराब चल रही थी, आखिरकार गुरुवार, 26 नवंबर की देर रात सयाजी अस्पताल, वडोदरा (SSG Hospital) में उसकी मौत हो गई।
गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन को जलाने के मामले में हाजी बिलाल (Haji Bilal) को उम्रकैद की सजा मिली थी। हालांकि, विशेष SIT की विशेष अदालत ने उसे फांसी की सजा सुनाई थी लेकिन हाई कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद यह सजा उम्रकैद में बदल दी गयी थी। हाजी बिलाल (Haji Bilal) वडोदरा के सेंट्रल जेल में सजा काट रहा था।
आपको बता दे कि गत 22 नवंबर को तबीयत ज्यादा बिगड़ जाने के कारण हाजी बिलाल (Haji Bilal) को वडोदरा के सयाजी अस्पताल ले जाना पड़ा। सांस लेने में परेशानी होने के कारण उसे ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था लेकिन गुरूवार देर रात उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने पोस्टमार्टम व अन्य कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद हाजी बिलाल (Haji Bilal) के शव को परिवार वालों को सौंप दिया है। हाजी बिलाल (Haji Bilal) का शव गोधरा ले जाया जाएगा।
आपको बता दे कि गुजरात के गोधरा रेलवे स्टेशन पर फरवरी, 27 2002 को अयोध्या से लौट रहे कारसेेवकों पर हमला किया गया था। कुछ उन्मादी भीड़ ने कारसेेवकों से भरी साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के एस-6 डिब्बे में आग लगा दी थी जिसमें 59 यात्रियों की मौत हो गई। उस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री हुआ करते थे। इस घटना के बाद गुजरात में कई दिनों तक भीषण दंगे हुए थे।