You are here
Home > India >

प्रधानमंत्री की तारीफ़ करना डॉ दानिश रहीम को पड़ा महंगा, अब लौटानी पड़ सकती है डिग्री।

Dr Danish Rahim of AMU has been asked to return his degree for Praising PM Modi

प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ़ करना अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (Aligarh Muslim University) के एक पूर्व छात्रों को काफी महंगा पड़ गया है। यूनिवर्सिटी ने छात्र से डिग्री वापस कर देने को कहा है।

डॉ दानिश रहीम (Dr. Danish Rahim) अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (Aligarh Muslim University) के पूर्व छात्र है, उन्होंने Department of Linguistic से पीएचडी (PhD) किया था। हाल ही में दानिश को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (Aligarh Muslim University) की तरफ से एक लेटर मिला जिसमें यह लिखा था कि उन्हें यह डिग्री अंजाने में दी गयी है इसलिए वह Linguistic की डिग्री वापस कर के दूसरी डिग्री ले जाए।

डॉ दानिश रहीम (Dr. Danish Rahim) ने मीडिया से बताया कि उनके अलावा उनकी एक दोस्त (Maria Naim) को भी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की तरफ से ऐसा ही एक लेटर प्राप्त हुआ था। डॉ दानिश ने कहा कि उन्हें मार्च 9 2021 को डिग्री मिली थी और लगभग 6 महीने बीत जाने के बाद उन्हें यह पत्र भेजा गया वहीं उनकी दोस्त (Maria Naim) ने नवंबर 2020 में ही अपनी पढ़ाई पूरी कर ली थी।

इसके बाद डॉ दानिश ने कहा कि उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के 100 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दिए गए भाषण की तारीफ़ की थी, इसी कारण उन्हें यूनिवर्सिटी की तरफ से यह पत्र प्राप्त हुआ होगा। इसके बाद डॉ दानिश ने बताया कि वायवा से दो-तीन दिन पहले भी उन्हें चेयरमैन ने बुलाया था और कहा था कि, ‘आप एक छात्र हैं और आपको किसी भी राजनैतिक दाल के पक्ष या विपक्ष में नहीं बोलना चाहिए। आप ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को जो इंटरव्यू दिया था, उसके हाव-भाव से यह पता चलता है कि आप Right Wing की आदमी है।’

Dr. Danish Rahim (Former AMU Student)

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (Aligarh Muslim University) में कोई सुनवाई ना होने के कारण डॉ दानिश रहीम ने हाई कोर्ट की मदद ली है। दानिश ने बताया कि हाई कोर्ट में अपील करने के अलावा उन्होंने देश के प्रधानमंत्री, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री व शिक्षा छेत्र के अन्य उच्च अधिकारियों को भी खत लिखा है। डॉ दानिश ने अंत में प्रधानमंत्री से हाथ जोड़कर निवेदन किया कि जो लोग उनके खिलाफ साज़िश कर रहे है, सरकार उनपर सख्त-से-सख्त कार्रवाई करे।

Support Parakram News
Support Us
Parakram News
Parakram News is an up-and-coming news media organization with the vision of delivering truthful news to the people. We practice the journalism that is true.
https://parakramnews.com
Top